May 2, 2024

डोंगरगढ़-जटकन्हार-मुसरा के बीच आटोमेटिक सिंगनिलिंग का कार्य के कारण इन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

File Photo

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत डोंगरगढ़-जटकन्हार-मुसरा में बीच आटोमेटिक सिंगनिलिंग का कार्य किये जायेगे इसके फलस्वरूप अनेक गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 10 अप्रैल, 2021 को सुबह 10 बजे से 12 अप्रैल, 2021 को रात्रि 22.00 बजे तक (कुल 06 घंटो के लिए) किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रदद होने वाली मेमू गाडियों :-
1 दिनांक 10, 11 एवं 12 अप्रैल, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08741 / 08742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
2 दिनांक 10, 11 एवं 12 अप्रैल, 2021 को (कुल 3 दिन) गाडी संख्या 08743 / 08744 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
रदद होने वाली पार्सल ट्रेन :-

3 दिनांक 09 अप्रैल, 2021 को (कुल 01 दिन) गाडी संख्या 00114 / 00113 शालीमार-मुंबई-शालीमार पार्सल ट्रेन रद्द रहेगी ।
4 दिनांक 10 अप्रैल, 2021 को (कुल 01 दिन) गाडी संख्या 00882 खड़गपुर-इतवारी पार्सल ट्रेन, 00114  शालीमार-मुंबई पार्सल ट्रेन एवं 00914 शालीमार-पोरबंदर पार्सल ट्रेन रद्द रहेगी ।
5 दिनांक 11 अप्रैल, 2021 को (कुल 01 दिन) गाडी संख्या 00881 इतवारी-खड़गपुर पार्सल ट्रेन, दिनांक 10 अप्रैल, 2021 को (कुल 01 दिन) गाडी संख्या 00113 मुंबई-शालीमार पार्सल ट्रेन एवं 00913 पोरबंदर-शालीमार पार्सल ट्रेन रद्द रहेगी ।
6 दिनांक 11 अप्रैल, 2021 को (कुल 1दिन) गाडी संख्या 00114/ 00113 शालीमार-मुंबई-शालीमार पार्सल ट्रेन रद्द रहेगी ।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडियां :-

1 दिनांक 10, 11 एवं 12  अप्रैल, 2021 को 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग एवं डोंगरगढ़ के बीच रदद रहेगी ।
2 दिनांक 10, 11 एवं 12 अप्रैल, 2021 को 08706 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को डोंगरगढ़ एवं दुर्ग  के बीच रदद ।
3 दिनांक 10, 11 एवं 12  अप्रैल, 2021 को 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग एवं डोंगरगढ़ के बीच रदद ।
4 दिनांक 11, 12 एवं 13  अप्रैल, 2021को 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को डोंगरगढ़ एवं दुर्ग  के बीच रदद ।

उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 10 अप्रैल से :  यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत दिनांक 10 अप्रैल’ 2021 से की जा रही है ।  गाडी संख्या 09660 उदयपुर सिटी-शालीमार साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से  उदयपुर सिटी से प्रत्येक शनिवार को एवं गाडी संख्या 09659 शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 11 अप्रैल’ 2021 से शालीमार से प्रत्येक रविवार को आगामी आदेशानुसार तक चलेगी । इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दोनों दिशाओं में मंडल के शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रारोड़, बिलासपुर, चाम्पा एवं रायगढ़ स्टेशनों में दिया गया है । इस गाडी में 04 सामान्य, 07 शयनयान, 03 एसी-III, 01 एसी-II एवं पावरकार सहित 17 कोचों के साथ चलाई जायेगी ।  यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजन की मांग को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
Next post जेसीआई रायपुर वामांजलि द्वारा किया गया CAPP TRAINING का ऑनलाइन आयोजन
error: Content is protected !!