May 11, 2022
40 पाव देशी शराब के साथ युवक पकड़ाया, कोनी पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर. पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पारुल माथुर द्वारा जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को अवैध रुप से नशे का कारोबार/शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध अधिक-से-अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिस पर अति.पु.अ.(शहर) उमेश कश्यप एवं न.पु.अ., सरकण्डा, स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोनी सुनील तिर्की के नेतृत्व में छोटी टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु सतत् निगाह रखी थी, जो दिनंाक-10/05/2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गा्रम पौसरा से मो.सा. मे अवैध देशी मदिरा परिवहन कर बिक्री हेतू ले जा रहा है सूचना पर हमराह स्टाप आरक्षक 877संजय कश्यप ,1436 सोम भार्गव, रवाना हुयें ,आरोपी लूकेश भोई गा्रम पौसरा घेराबंदी कर पकडे जिसके कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन मदिरां कीमती 3200 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना कोनी में पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।