संगठित शिक्षित समाज इतिहास लिखता है -त्रिलोक
सूर्यवंशी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
बिलासपुर. संगठित और शिक्षित समाज इतिहास का निर्माण करता है, सूर्यवंशी समाज बहुत ही प्रतिभाशाली समाज है, समाज के लोग सृजन करता है, समाज में हजारों लोग राजमिस्त्री, कारपेंटर पेंटर अनेक कलाकार हैं, आज समाज अपने परिश्रम और पुरुषार्थ के बल पर डॉक्टर इंजीनियर कलेक्टर विधायक बन रहा है, आने वाले समय में सूर्यवंशी समाज और सशक्त बनेगा, संगठित और शिक्षित सक्रिय समाज इतिहास लिखता है, सूर्यवंशी समाज सीधा-साधा मिलनसार होने के साथ-साथ मेहनतशी समाज है ,यह बातें कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक -1, बिलासपुर ने, आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरा(ड) में जिला सूर्यवंशी समाज बिलासपुर, सेलर सर्कल द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं बुजुर्गों के सम्मान समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के आसंदी से व्यक्त किये, इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने संबोधित कर समाज के लिए घोषणा भी किया, कार्यक्रम में सूर्यवंशी समाज के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर नवल किशोर शर्मा देवकुमार कनेरी राजेश सूर्यवंशी मनोज श्रीवास मनोज खरे मोहन जायसवाल राजू सूर्यवंशी मनीष सिंगर सर्किल अध्यक्ष राजकुमार, रहस् गढ़वाल चंद्रप्रकाश केसरवानी ग्राम की सरपंच शशिकला जगत सोनी बाम्हू सरपंच, पवन सिंह ठाकुर प्रशांत काशी प्रणव साहू पार्थ कुमार रवि बघेल, दादू सूर्यवंशी राम अवतार सूर्यवंशी अनिल शर्मा पंचराम लालi साहू कुंदरु साहू महेंद्र शिकारी सोनू कश्यप सहित हजारों लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा त्रिलोक श्रीवास सहित अन्य अतिथियों का शाल श्रीफल एवं आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया.