रेलवे स्टेशन में देशी शराब के साथ युवक पकड़ाया

बिलासपुर. उपरोक्त विषयांकित के संबंध में को अवगत किया जाता है कि आज दिनांक 16.03.23 को मुखबीर सूचना पर रेसुब पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी, टास्क टीम-1 से उनि कुलदीप सिंह व 03 बल सदस्य द्वारा बिलासपुर स्टेशन वेटिंग हॉल, यात्री परिसर एवं पीएफ 02 मे चेकिंग के दौरान फुटओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत मे एक मेहरून कलर के हैंडबेग मे भारी सामान रखे होने के संदेह पर पूछताछ किया जिस दौरान उसने अपना नाम व पता अविनाश सहिस पिता परमानन्द सहिस उम्र 25 वर्ष निवासी स्टेशनपारा वार्ड न. 18 थाना सक्ती जिला सक्ती (छग) बताया जिसके कब्जे मे रखे बैग को खुलवाकर चेक करने पर उसमे 30 नग बोतल देशी शराब (प्लेन – 180 मि.ली. का) पाया गया जिसके संबंध मे वैध अधिकार पत्र की मांग करने पर किसी भी प्रकार का वैध अधिकार पत्र प्रस्तुत नही कर पाया। उक्त देशी शराब कुल कीमत 2400/- रू को बरामद कर माल मुजरिम के साथ सही सलामत जीआरपी बिलासपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जहां उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध क्रमांक 32 / 2023 दिनांक 16.03.2023 दर्ज किया गया एवं आज दिनांक को उक्त व्यक्ति को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां आरोपी को न्यायिक रिमाड के तहत जेल दाखिल किया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!