video कोरोना काल में लोग मर रहे थे, दाने-दाने को तरह रहे थे तब सेठ जी कहां थे-शैलेश
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. कांग्रेस प्रत्याशी विधायक शैलेश पाण्डेय आज जिला कोर्ट परिसर पहुंचे, यहां अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सबसे पहले कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद विधायक शैलेश पाण्डेय ने चुनाव प्रचार किया। विधायक शैलेश पाण्डेय के साथ कांगे्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी उनके साथ साथ थे। कोर्ट परिसर के बाद जिला पंचायत और तहसील कार्यालय पहुंचे विधायक शैलेश पाण्डेय का समर्थकों ने स्वागत किया। मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने बिलासपुर की जनता को विकास के नाम केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाये हैं उन्होंने जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। कोरोना काल में जनता जब दाने-दाने के लिए तरस रही थी, लोग बीमारी से मर रहे थे, तब सेठ जी कहां थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में सेठ जी न घर से बाहर निकले और न ही उनका दौलत जनता के लिए खर्च हुआ। बिलासपुर की जनता कांग्रेस के काम से खुश है इसलिए राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।