January 13, 2023
मामा भाँचा तालाब को बचाने युवा काँग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. विगत दिनों पत्रकारों ने बिलासपुर शहर की धरोहर मामा भाँचा तालाब को बचाने की मुहिम छेड़ा था जिसको देखते हुए युवा काँग्रेस भी हरकत में आ गयी है ज्ञात हो कि शहर का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है गर्मियों के दिनों में जल संकट से शहर वासियों गुजरना पड़ता है जिला प्रशासन इसके लिए लगातार तलाबों का गहरीकरण व सौंदर्यीकरण की ओर विशेष ध्यान दे रहा जिसको लेकर पछले दिनों पत्रकारों ने मामा भाँचा तालाब को बचाने का मुहिम चलाया जिसको देखते हुए नवनिर्वाचित युवा काँग्रेस अध्यक्ष राजू यादव जिला ग्रामीण ने बिलासपुर कलेक्टर से अपने अन्य साथियों के साथ मुलाकात किया और मामा भाँचा तालाब को संरक्षित कर सौंदर्यीकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपा।