वेतन भुगतान से वंचित युवकों ने बिलासपुर सिक्युरिटी सर्विसेस के मालिक के खिलाफ श्रम विभाग में की शिकायत
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. बिलासपुर सिक्युरिटी सर्विसेस के मालिक शशिकांत गुप्ता ने काम कराने के बाद वेतन भुगतान नहीं किया। वेतन मांगने पर गाली गलौच और मारपीट की दी जा रही धमकी के खिलाफ आज आधा दर्जन युवकों ने श्रम विभाग मेें ज्ञापन सौंपा है। वेतन भुगतान से वंचित रमाकांत गंधर्व, शरद साहू, सेवक राम गंधर्व, कौशल मेश्राम, वीरु निर्मलकर, आशीष भास्कर ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि हम लोगों से बिलासपुर सिक्युरिटी सर्विसेस के संचालक शशिकांत गुप्ता ने 12 से 24 घंटे काम कराया और भुगतान की जब मांग कर रहे हैं तो गाली गलौच कर मारपीट की धमकी दे रहा है। आधे से भी कम दर पर हम लोग मजबूरी में काम पर लगे तो वह पूरे 24 घंटे काम कराता रहा, इस बीच वह छुट्टी नहीं देता था। थक हार कर हम लोगों ने जब काम छोड़कर वेतन भुगतान की मांग कर रहें हैं तो वह कह रहा है कि जहां चाहे वहां शिकायत कर दो मैं तुम लोगों को एक पैसा नहीं दूंगा। पीडि़त युवकों ने श्रम विभाग में बिलासपुर सिक्युरिटी सर्विसेस द्वारा तय किए गये वेतन शिकायत करते हुए लंबित भुगतान दिलाने की मांग की है।
अधिकारियों के सामने धमकाता रहा
मंगलवार दोपहर जब आधा दर्जन युवक जब अपनी शिकायत लेकर श्रम विभाग नया कम्पोजिट बिल्डिंग पहुंचे तो अधिकारियों ने संबंधित बिलासपुर सिक्युरिटी सर्विसेस के संचालक शशिकांत गुप्ता को मौके पर बुलाया और निर्धारित वेतन भुगतान के संबंध जानकारी दी और आपसी सुलह करने को कहा तो वह तमतमा गया और कोर्ट में निपट लूंगा कहने लगा व पीडि़त युवकों को काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए धमकाने लगा।
डरे सहमे हैं युवक
वेतन भुगतान से वंचित युवकों ने श्रम विभाग अधिकारियों को अपनी आप बीती सुनाते हुए बिलासपुर सिक्युरिटी सर्विसेस के संचालक द्वारा की गई गाली-गलौच से संबंधित कॉल रिकार्डिंग सुनाया। युवकों ने बताया कि गार्ड का काम करने वाले और भी कर्मचारियों का भुगतान नहीं किया गया है। संचालक शशिकांत गुप्ता की धमकी के डर से कुछ युवक गांव चले गये हैं और हम लोग भी डरे सहमे हुये हैं।