Virat Kohli के साथ ये तस्वीर शेयर कर Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree Verma ने कही ऐसी बात, जीत लिया दिल
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखती हैं. वो न सिर्फ टीम इंडिया (Team India) और आरसीबी (RCB) को स्टेडियम में चियर करने के लिए मौजूद रहती हैं.
अभी फिलहाल वो चहल के साथ मुंबई में क्वारंटीन हैं. यह सीरीज 13 से 25 जुलाई तक खेली जाएगी. टीम के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी टीम के साथ मुंबई में क्वारंटीन हैं.
विराट कोहली पर बोली धनश्री
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में दिल जीत लेने वाली बात कही है. जब एक फैन ने इंस्टाग्राम पर कोहली ने बारे में पूछा, तो धनश्री ने कहा- ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर, उनके साथ हमेशा अच्छा वक्त निकलता है. फैंस धनश्री के इस जवाब को काफी पसंद कर रहे हैं.
जल्द मैदान में लौटेंगे चहल
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) फिलहाल डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के पक्के स्टूडेंट बने हुए हैं, लेकिन जुलाई में वो क्रिकेट के मैदान में लौटेंगे जब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका टूर (Sri Lanka Tour) पर जाएगी. भारत को इस दौरे पर 3 वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं.
बेहद मशहूर हैं धनश्री
धनश्री वर्मा एक प्रोफेशनल डांसर होने के साथ-साथ, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं. धनश्री अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं. बता दें कि धनश्री के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या कई लाखों में है. इसके अलावा धनश्री वर्मा पेशे से एक डेंटिस्ट भी हैं. उन्होंने साल 2014 में डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.