May 2, 2024

फ्लॉप ऋषभ पंत का टीम इंडिया से होगा पत्ता साफ? ये खिलाड़ी बन सकते हैं विकेटकीपर!

दुबई. टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. भारत को उसके पहले लगातार दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 से लगभग बाहर धकेल दिया है. भारत को अब दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे और वह खुद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करे, लेकिन इसके बावजूद उसे नेट रन रेट का ध्यान रखना होगा. 3 नवंबर को यानी कल शाम 7:30 बजे से भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बहुत बेकार रहा. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की जगह छिन सकती है.

ऋषभ पंत का होगा पत्ता साफ?

पिछले कुछ महीनों में ऋषभ पंत का प्रदर्शन खराब रहा है. ऐसे में टीम इंडिया में 2 ऐसे विकेटकीपर हैं, जो ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं और उनसे भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से भारतीय फैंस का दिल टूट गया है. आइए एक नजर डालते हैं, उन 2 विकेटकीपर्स पर जो अफगानिस्तान के खिलाफ अगले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं.

1. ईशान किशन

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बतौर बल्लेबाज मौका मिला था, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है. ईशान किशन जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए अगले मैच में वह ऋषभ पंत की जगह खेलने के लिए बेस्ट खिलाड़ी होंगे. जबकि ऋषभ पंत को बाहर कर एक अन्य गेंदबाज या फिर बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है. इस साल मुंबई IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन आखिरी लीग मैच में ईशान किशन ने कमाल कर दिया. आखिरी लीग मैच में जब मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था. ये एक करो या मरो मैच था जिसे मुंबई इंडियंस को करीब 170 रनों से जीतना जरूरी था. मुंबई प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच पाई लेकिन इस मैच में ईशान किशन के बल्ले ने खूब कहर मचाया. ईशान ने इस मैच में सिर्फ 32 गेंदों में 84 रन ठोक दिए. ईशान किशन की इस विस्फोटक पारी को देख हर कोई हैरान रह गया. ईशान किशन आने वाले दिनों में भी ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं और अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. ईशान किशन में हुनर की कोई कमी नहीं है.

2. केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम में फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सीमित ओवर की क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का जमकर बल्ला बोल रहा है तो वो हैं स्टार बल्लेबाज केएल राहुल. केएल राहुल ने जिस तरह से पिछले 1 साल से प्रदर्शन किया है, उससे तो उन्होंने भारत की सीमित ओवर की टीम में जगह को पुख्ता कर लिया है. यही नहीं केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौका दिया गया था और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. केएल राहुल ने वो बात दिखाई है, जिसमें वो एक बल्लेबाज के साथ ही विकेटकीपर के रूप में टीम में स्थान बना सकते हैं. वो अब ऋषभ पंत के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर चुके है. केएल राहुल भी ऋषभ पंत की जगह खेलने के लिए बेस्ट खिलाड़ी होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बुरी खबर! धोनी के फैंस को लगेगा बड़ा झटका, CSK ने ये अपडेट जारी कर मचाई सनसनी
Next post शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का जेल से लौटने के बाद बड़ा फैसला, इस चीज से बनाई दूरी
error: Content is protected !!