April 25, 2024

बुरी खबर! धोनी के फैंस को लगेगा बड़ा झटका, CSK ने ये अपडेट जारी कर मचाई सनसनी

चेन्नई. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. धोनी के बारे में ये खबर सुनकर उनके फैंस को जोर का झटका लगेगा. दरअसल,  IPL 2022 के मेगा ऑकशन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. बता दें कि IPL में दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ के आने के बाद 2022 IPL सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होना है, जिसपर सबकी निगाह है. मेगा ऑक्शन में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे.

CSK ने ये अपडेट जारी कर मचाई सनसनी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. एन श्रीनिवासन का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी नहीं चाहते है कि CSK टीम उन्हें एक बार फिर से रिटेन करें. धोनी का मानना है कि CSK को उनपर बहुत ज्यादा पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए. इस बात का खुलासा खुद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने किया है.

धोनी के फैंस को लगेगा बड़ा झटका

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में ही चेन्नई ने IPL 2021 का खिताब जीता है. CSK टीम ने अब तक चारों खिताब धोनी की कप्तानी में ही जीतें हैं. 40 साल के धोनी का अगले साल IPL में खेलना मुश्किल है. धोनी ने फाइनल मैच के बाद साफ कर दिया था कि वे अगले साल भी IPL की चकाचौंध में खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि अब धोनी नहीं चाहते हैं कि CSK उनके ऊपर खूब पैसा खर्च करके आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में उन्हें रिटेन करे. इस सत्र में आईपीएल में धोनी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. उन्होंने 16 मैचों में 16 की औसत से 114 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 107 का रहा था. उनकी बेस्ट स्कोर भी 18 रन था.

CSK के मालिक एन श्रीनिवासन ने दिया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने ‘एडिटरजी’ से बात करते हुए कहा, ‘धोनी एक ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति हैं और नहीं चाहते कि टीम उनके ऊपर ज्यादा पैसे खर्च करे. मैं चाहता हूं कि धोनी अगले साल भी हमारे कप्तान बनें और हमारी तरफ से ही खेलें.’ इससे पहले श्रीनिवासन ने कहा था कि धोनी CSK, चेन्नई और तमिलनाडु का अहम अंग हैं. धोनी के बिना कोई CSK नहीं है और CSK के बिना धोनी नहीं हैं.

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स के बिना धोनी की कल्पना नहीं की जा सकती है, जिससे इस दिग्गज क्रिकेटर और इस फ्रेंचाइजी टीम के बीच गहरे रिश्तों का पता चलता है. बता दें कि धोनी साल 2008 से ही इस टीम का हिस्सा हैं, जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है और उनकी अगुवाई में टीम साल 2010, 2011, 2018 और इस साल चैंपियन बनने में सफल रही है. हाल में में सीएसके मैनजमेंट ने धोनी को मेगा ऑक्शन में रिटेन करने की पुष्टि की थी. सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि रिटेन कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं. धोनी के मामले में यह कोई महत्व नहीं रखता है. उनके केस में वह सेकेंडरी चीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धनतेरस पर आज किस राशि के अनुसार क्या खरीदें, यहां जानें, पूरे साल बरसेगी धन-सुख-समृद्धि
Next post फ्लॉप ऋषभ पंत का टीम इंडिया से होगा पत्ता साफ? ये खिलाड़ी बन सकते हैं विकेटकीपर!
error: Content is protected !!