September 26, 2023

अंतराष्ट्रीय पावर लिफ्टर प्रतियोगिता में जे. रामलक्ष्मी ने जीता स्वर्ण पदक

Read Time:3 Minute, 43 Second

बिलासपुर. अखिल भारतीय अंतर रेल प्रतियोगिता जो की आई सी एफ,चेन्नई मे 15 से 18 जुलाई 2019 को आयोजित हुई । जिसमे महिला वर्ग खिलाड़ियों मे संतोषी रॉय (अंतराष्ट्रीय पावर लिफ्टर तथा प्रथम भारतीय रेल महिला बॉडी बिल्डर) ने 52 किलोग्राम वर्गसमुह मे स्कॉट 160 किलोग्राम,बेंच प्रेस 70 किलोग्राम, तथा डेड़ लिफ्ट 165 किलोग्राम वजन उठाकर कूल 393 वजन उठाकर कास्य पदक प्राप्त किया। संतोषी रॉय सेकरसा की सीनियार महिला खिलाड़ी है जो लगातार 2005 से अपना खेल का प्रदर्शन करते हुए पावर लिफ़्टींग, वेट लिफ्टींग एवं बॉडी बिलडींग खेल मे रेलवे का नाम रौशन कराते हुए रेल सहित भारतीय टीम को मेडल दिला रही है । संतोषी रॉय के दो बच्चे है जिसमे से एक बेटा 12 वर्ष का तथा दुसरा बेटा 7 वर्ष का । 59 किलोग्राम वर्गसमुह मे जे.रामालक्ष्मी (अंतराष्ट्रीय महिला पावर लिफ्टर) ने स्कॉट 172 किलोग्राम,बेंच प्रेस 122 किलोग्राम, तथा डेड़ लिफ्ट 175 किलोग्राम वजन उठाकर कूल 472.5 वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जे.रामालक्ष्मी का चयन कोमनवेल्थ पावर लिफ्टींग चैंपियनशीप जो की कनाडा मे होने जा रही है इसमे भाग लेने हेतु इंडियन रेलवे की ओर से भारतीय टीम के लिए किया गया है । 
            पुरुष वर्ग खिलाड़ियों मे  59 किलोग्राम वर्गसमुह मे विगनेश कुमार (अंतराष्ट्रीय पुरुष पावर लिफ्टर) ने स्कॉट 235 किलोग्राम, बेंच प्रेस 152.5 किलोग्राम, तथा डेड़ लिफ्ट 250 किलोग्राम वजन उठाकर कूल 637.5 वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया । विगनेश द्वारा कोमनवेल्थ पावर लिफ्टींग चैंपियनशीप 2017 मे साउथ आफ्रीका मे रेलवे को स्वर्ण पदक दिला चुका है ।  रेलवे भर्ती होने के पश्चात क्रमशः भारतीय रेल तथा राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय की प्रतियोगिता मे सेकरसा को मेडल दिला रहा है ।    
           इस उपलब्धि तथा खुशी में दक्षिण पुर्व मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार, अपर महाप्रबंधक, श्री आर.राजगोपालन, मंडल रेल प्रबंधक,बिलासपुर, श्री जे. दीगी, महासचिव, श्री रंजीत नारायण, मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर, श्री पी.प्रसाद राव, सहायक खेल अधिकारी, श्री सौरीश मुखर्जी वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी, श्री अमरनाथ सिंग, मंडल सचिव,लेस्टर स्मीथ, सुभाष कुमार, राजू, जालंधर ने उनके इस उपलब्धि हेतू बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस रुट की गाड़ियों में हुआ बदलाव
Next post हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए जोनल रेल कार्यालय में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
error: Content is protected !!