May 2, 2024

VIDEO : सीएम के क्षेत्र में सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, राज्य में अराजकता का माहौल : कौशिक

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सहित राज्य के दो अन्य मंत्रियों के क्षेत्र में सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इतने बड़े वारदात होने के बाद भी न मुख्यमंत्री मृतक के परिजनों से मिलने गये और न गृह मंत्री। हत्या, बालात्कार, चोरी लूट और चाकूबाजी की घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि राज्य में अराजकता का माहौल है। व्यापारियों में भय व्याप्त है अन्य राज्य के कारोबारी छग में कदम रखने से घबरा रहे हैं। उक्त बातें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए।

श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र में सराफा कारोबारी सुरेन्द्र सोनी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसके पूर्व भी इसी क्षेत्र में हत्या हुई है। रायपुर में चाकू मारकर एक व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया गया। लूट, डकैती, बालात्कार जैसे जघंन्य अपराधों पर राज्य सरकार नियंत्रण नहीं लगा पा रही है। कांग्रेस शासन काल में पूरे देश में छत्तीसगढ़ की छबि खराब हो रही है। अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा यहां नशे का कारोबार संचालित किया जा रहा है जिसके चलते राज्य में गंभीर वारदातें हो रही है। नेशनल रिपोर्ट के अनुसार हत्या के मामले में छग तीसरे स्थान पर है। डकैती के मामलों में 11वें स्थान पर है। राज्य की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। जनता के प्रति सरकार अपनी जवाबदेही से पीछे हट  रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य में सामुहिक हत्याओं का दौर चल रहा है। जिस सराफा कारोबारी को मौत के घाट उतारा गया है उसके परिजनों को तत्काल प्रभाव से एक करोड़ रूपये देने की सरकार की महत्ती जिम्मेदारी है। राज्य के बाहर भूपेश बघेल द्वारा पैसा पहुंचा जा रहा है  तो अपने राज्य के लोगों को भी आर्थिक सहायता करने में वे पीछे क्यों हट रहे हैं।  पत्रकार वार्ता के दौरान बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, रामदेव कुमार और व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब तक 17 करोड़ को नौकरी का वायदा, 22 करोड़ ने आवेदन किया, दे रहे मात्र 75 हजार को नौकरी
Next post संधारण सभा की बैठक में योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने किये महत्वपूर्ण मांग
error: Content is protected !!