May 2, 2024

संधारण सभा की बैठक में योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह ने किये महत्वपूर्ण मांग

रायपुर. समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने रायपुर के राजातालाब स्थित अपने निवास में छत्तीसगढ़ योग आयोग की सामान्य सभा की बैठक ली। उन्होंने लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और योग का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने स्कूलों में योग कक्षाएं और योग शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने योग के प्रसार के लिए स्काउट गाइड और नेहरू युवक केन्द्रों का सहयोग लेने भी कहा। साथ ही उन्होंने योग आयोग को सभी जिलों में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र शुरू करने और तीन योग विशेषज्ञों की क्रमानुसार सेवा लेने पर सहमति प्रदान की।
श्रीमती भेंड़िया ने बापू की कुटिया में योग संचालन, निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्रों की संख्या बढ़ाने, आवासीय प्रशिक्षण शिविर के संचालन सहित आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने बैठक में बताया कि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिले में योग आयोग द्वारा निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र शुरू किए गए हैं। कोरोना के कारण कई जिलों में योगाभ्यास केन्द्र शुरू नहीं किए जा सके थे। उन्होंने सभी जिलों में योगाभ्यास केन्द्रों खोलने और उनकी संख्या बढ़ाए जाने की आवश्यकता बताई। जिस पर श्रीमती भेंड़िया ने अपनी सहमति दी।
श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने फुण्डहर स्थित खाली पड़े कामकाजी महिलाओं के हॉस्टल भवन को योग अभ्यास के लिए देने की घोषणा की थी, जिससे छत्तीसगढ़ में नागरिकों को प्रशिक्षण सहित योग की जानकारी दी जा सके। मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार प्रकट करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हॉस्टल के चार एकड़ में फैले परिसर में 124 कमरे हैं, इससे योग आयोग को किराए का भवन नहीं लेना पड़ेगा। योग आयोग द्वारा जनवरी 2023 से फुण्डहर स्थित भवन में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जाएगा। इसमें शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सहित आम नागरिकों को भी योग में प्रशिक्षित किया जाएगा। यहां छत्तीसगढ़ के पांचों संभागों के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे।
योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह द्वारा बिलासपुर संभाग के लिए बिलासपुर जिले में योग पार्क की स्थापना, प्रदेश के सभी बालक/बालिका संप्रेक्षा गृह में नियमित योग कक्षा संचालित करने, ज़िले में योग से संबंधित कार्यक्रम/प्रसार-प्रचार हेतु ज़िला खनिज न्यास निधि एवं जिला निराश्रित निधि अंतर्गत प्रतिस्थापित करने तथा प्रदेश के सभी महाविद्यालयो/स्कूलों में नियमित योग कक्षा प्रारम्भ करने की मांग की है। जिस पर समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिल भेड़िया जी ने अपनी सहमति दी है
बैठक में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह, राजेश नारा, गणेशनाथ योगी, योग आयोग के सचिव एम.एल. पाण्डेय, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, शिक्षा, समाज कल्याण सहित छत्तीसगढ़ स्काउट एण्ड गाइड और नेहरू युवा केन्द्र संगठन के राज्य प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : सीएम के क्षेत्र में सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, राज्य में अराजकता का माहौल : कौशिक
Next post तेजस्विनी एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफ़ेशनल ब्यूटीशियन ने कुष्ठ पीड़ित परिवारों के बीच बांटी दीपावली की खुशियाँ
error: Content is protected !!