कोरबा एवं रायपुर के बीच चल रही हसदेव एक्सप्रेस, होगी रद्द

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंर्तगत कोरबा एवं रायपुर के बीच चलने वाली 18801/18802 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस एवं 18803/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस के दोनों रैकों में एलएचबी कोच होने के कारण इन का प्राथमिक रखरखाव का कार्य किया जायेगा। एलएचबी कोच का प्राथमिक रख रखाव का कार्य बिलासपुर कोचिंग कॉम्लेक्स में किया जायेगा। यह कार्य दिनांक 20 अगस्त से 01 सितम्बर, 2019 के बीच विभिन्न दिवसों में किया जायेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है-
दिनांक 20 एवं 27 अगस्त, 2019 (मंगलवार) को रायपुर से चलने वाली 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं यह गाडी बिलासपुर से ही दिनांक 21 एवं 28 अगस्त, 2019 (बुधवार) को 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी। यह गाडी बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रदद रहेगी।
दिनांक 24 एवं 31 अगस्त, 2019 (शनिवार) को रायपुर से चलने वाली 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी एवं यह गाडी बिलासपुर से ही दिनांक 25 अगस्त एवं 01 सितम्बर, 2019 (रविवार) को 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बनकर रायपुर के लिए रवाना होगी। यह गाडी बिलासपुर एवं कोरबा के बीच रदद रहेगी।