May 17, 2024

साइंस कॉलेज को आत्मानंद महाविद्यालय बनाने के विरोध में अभाविप का प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे विधायक निवास का घेराव

बिलासपुर. बिलासपुर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय ई राघवेन्द्र राव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी माध्यम को बन्द कर पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम करने तथा आत्मानंद महाविद्यालय बनाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा महाविद्यालय परिसर में जाकर विद्यार्थी से इस विषय में बातचीत करने पर विद्यार्थियों ने बताया की पूरी पढ़ाई शुरू से हिंदी मीडियम में किए हैं और अभी अचानक से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई हो रही है इससे बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है विद्यार्थियों की इस समस्या को देखते हुए छात्र हित में अभाविप बिलासपुर द्वारा  महाविद्यालयीन विद्यार्थियो के साथ में घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया तथा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला दहन किया गया, प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में अपर तहसीलदार विद्यार्थियो की मांग को सुनने के लिए उपस्थित हुई तथा ज्ञापन के माध्यम से मांग रखने को कहें, परंतु विद्यार्थी बहुत आक्रोशित नज़र आए तथा तत्काल छात्रहित में मांग पूरी करने की बात कही गई इस बीच प्रशासन के प्रतिनिधि को भी घंटो इंतजार करना पड़ा । अभाविप बिलासपुर विभाग संयोजक आयुष तिवारी ने कहा कि आज के इस आंदोलन ने यह सिद्ध कर दिया है कि प्रशासन कोई भी निर्णय ऐसे विद्यार्थियो पर थोप नहीं सकती है, जब जब विद्यार्थियो के साथ अन्याय हुआ है विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रहित में आवाज उठाती है जब तक छात्रहित में शासकीय ई राघवेन्द्र राव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय को आत्मानंद महाविद्यालय बनाने के निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है हमारा संघर्ष जारी रहेगा । महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक ने कहा कि हमने पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से मांग की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई इस बीच प्राचार्य सहित कई अन्य प्राध्यापको का स्थानांतरण भी कर दिया है जिससे विद्यार्थियो  को और अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा पूर्व में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था, परंतु विद्यार्थियो की सुध लेना वाला कोई नहीं है इसलिए आज अभाविप बिलासपुर महानगर द्वारा महाविद्यालयीन विद्यार्थियो के साथ यह आंदोलन किया गया तथा कार्यवाही हेतु प्रशासन को 2 दिनों का समय दिया गया है तथा मांग पूरी नहीं होती है तो बड़ी संख्या में विधायक के निवास का घेराव किया जाएगा । इस अवसर पर अभाविप विभाग संगठन मंत्री यज्ञदत्त वर्मा, महानगर विस्तारक भिषेक पांडेय, प्रांत एसएफडी प्रमुख शुभम पाठक, आशीष तिवारी, अभिषेक जायसवाल, कनिष्क टंडन, यामिनी यादव, एवं अन्य कार्यकर्ता तथा बहुत बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 50 पाव शराब के साथ युवक पकड़ाया
Next post VIDEO : शरद पूर्णिमा के अवसर पर छोटी कोनी में जगराता संपन्न, मां दुर्गा आपके जीवन को अमृतमय कर दे : त्रिलोक श्रीवास
error: Content is protected !!