December 10, 2023

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 73 वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया

Read Time:14 Minute, 16 Second

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 73वां स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा व परंपरा के अनुसार दिनांक 15 अगस्त 2019 को मनाया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम एन ई. इंस्टीट्यूट ग्राउंड, बिलासपुर में प्रातः 09.00 बजे श्री डी.गोविन्द कुमार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री डी.गोविन्द कुमार, अपर महाप्रबंधक द्वारा मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर. एस. चौहान की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तद्उपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स, सेन्टजांस एम्बुलेंस, स्काउट एवं गाईड एवं नेशनल केडेट कोर के द्वारा तैयार किये गये आकर्षक परेड का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डी.गोविन्द कुमार ने कहा कि हम सभी देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक एवं गौरवशाली दिन है जब हमारा देश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रुप में विश्व के मानचित्र पर उभरा था । आज का दिन उन सभी अमर शहीदों एवं अनाम देशभक्तों को याद करने का दिन है जिन्होनें आजादी की लड़ाई के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये । देश के अमर शहीदों के बलिदानों के फलस्वरुप हम सभी आज स्वतंत्र भारत के आजाद माहौल में अपना जीवन व्यतीत कर रहें है ।

पिछले 72 सालों में हमारे देश ने आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी तथा सामाजिक क्षेत्र में प्रगति की कई नई ऊंचाइयों को छुआ है एवं पूरे विश्व में हमारे देश ने निरंतर एक विशिष्ट पहचान बनाई है । विकास की इस यात्रा की कड़ी में यातायात के प्रमूख प्रहरी के रूप में भारतीय रेलवे ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हम सभी को इस बात का काफी गर्व है ।  विकास की परंपरा अनंत एवं अनवरत् है । यह सही है कि हमारे देश ने काफी प्रगति हर क्षेत्र में की है परन्तु अभी बहुत कुछ करना बाकी है । जैसे-जैसे देश के लोगों का बौद्धिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक स्तर बढ़ता है वैसे-वैसे हम सभी की जिम्मेदारियां समग्र रूप से बढ़ती है तथा हमसे कर्तव्य पालन में और अधिक सजगता की अपेक्षा की जाती है । रेलवे का अपने उपभोक्ताओं एवं ग्राहकों के प्रति अनेक कर्तव्य एवं दायित्व हैं जिसे लगन एवं निष्ठा से पूरा करने का प्रयास करना प्रत्येक रेलकर्मी का उत्तरदायित्व है । यात्री सेवाओं की गुणवत्ता एवं हमारे ग्राहकों की संतुष्टि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य रखना है ।

   आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक दौर में यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर अपने संगठन में अधोसंरचना के विकास की गति को तेज करें एवं साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि हमारे द्वारा विकसित किए गए संसाधन के द्वारा किए जा रहे आय एवं व्यय का एक उपर्युक्त संतुलन बना रहे । 

    भारतीय रेलवे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रारम्भ से ही एक विशिष्ट स्थान एवं पहचान रही है । हमने माल ढुलाई के साथ यात्री सेवा एवं सुविधा मेन उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है । वित्तीय वर्ष 2018-19 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 186 मिलियन टन माल की ढुलाई की है । साथ ही 12 करोड़ 22 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया है । इसके साथ ही साथ गत वर्ष में रु. 23000 करोड़ कुल आमदनी का कीर्तिमान भी स्थापित किया है । यह उपलब्धि आप सभी की अथक मेहनत एवं निरंतर प्रयास का परिणाम है और मै इसके लिए आपको एवं आपके परिजनों को बधाई देता हूं । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में हमें 194 मिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य हमारी रेलवे को प्राप्त करना है । अभी तक हमनें 60 मिलियन टन माल ढुलाई कर ली है । मुझे दृढ़ विश्वास है कि आप सभी के द्वारा मिलजुलकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा । 

     यात्री परिवहन हम सभी के लिए सर्वोपरि है । सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराना ध्येय है । आज के दौर में परिवहन के क्षेत्र में काफी प्रतिस्पर्धा है । जहां एक तरफ हमें कम दूरी के लिए सड़क मार्ग के परिवहन से मुकाबला करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर सस्ती एयरलाईन्स के द्वारा कम दर पर टिकट उपलब्ध कराने से उच्च श्रेणी के क्षेत्र में भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है । प्रतियोगिता के इस दौर में यह आवश्यक हो गया है कि हम अपनी सेवाओें के स्तर को लगातार बेहतर करते रहें । इसके लिए आवश्यक है कि यात्रियों को सुगमता से टिकट उपलब्ध हो, स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में साफ-सफाई का स्तर काफी अच्छा हो एवं खानपान की सेवाओं की गुणवत्ता में व्यापक सुधार हो । साथ ही स्टेशनों पर मिलने वाली नई सुविधाओं को नए आयाम देने का प्रयास करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए । “यूटीएस ऑन मोबाइल” से अनारक्षित टिकट की उपलब्धता में हमारी रेलवे ने देश में अग्रिम पंक्ति पर स्थान बनाया है । वृद्ध एवं अशक्तों के लिए हमारी रेलवे में महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 12 लिफ्ट एवं 12 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है । इसके अतिरिक्त तीनों मंडलो में विभिन्न स्टेशनों पर 24 अतिरिक्त एस्केलेटर एवं 17 लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना पर हम कार्य कर रहे है । यात्रियों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हमारे 42 स्टेशनों पर हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है । 166 अन्य स्टेशनों पर भी जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।

     पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सजग है । हमारे सभी स्टेशन अब ऊर्जा बचत वाली एलईडी लाइट से जगमगा रहे हैं । ग्रीन एनर्जी आज के समय की मांग है और इसको देखते हुए हमारी रेलवे के स्टेशनों कार्यालयों, रनिंग रुम, ट्रेनिंग स्कूलों आदि में लगभग 4.14 मेगा वाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए गये है । इस प्रयास को बढ़ाते हुए हम जल्द ही भिलाई  में 50 मेगा वाट का एक बड़ा नया सोलर पॉवर पलांट लगाने वाले हैं । वृक्षारोपण के लिए भी सार्थक कदम उठाते हुए पिछले 4 वर्षो में हमने 22 लाख से भी अधिक वृक्ष रोपित किए है । जल संरक्षण की दिशा में भी हमारी रेलवे में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है । हमारी रेलवे के तीनों मंडलो के अंतर्गत  बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया में 06 वाटर रिसायकलिंग प्लांट की स्थापना की गई है । साथ ही वर्षा जल के संचयन हेतु 320 जगहों पर वाटर हार्वेस्टिंग तथा 27 स्थानों पर नये तालाब बनायें गए है ।
    हमारी रेलवे में रेल परिवहन को विकसित करने के लिए रेलविहीन क्षेत्रों में नई रेल कारीडोरों का निर्माण तेजी से किया किया जा रहा है जिससे न सिर्फ माल ढुलाई की क्षमता बढ़ सकेगी बल्कि यात्री परिवहन को भी एक नया आयाम मिल सकेगा । इन नए रेल कारीडोरों के शुरू होने से इन क्षेत्रों की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे । इसके अतिरिक्त गेज कन्वर्शन एवं तीसरी व चौथी लाईनों का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है । 

आधुनिक, सक्षम, संरक्षित तथा ग्राहक संतुष्टि प्रदान करने के ध्येय से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सतत् प्रयत्नशील रहा है । मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी इस परंपरा को हम और मजबूत करेंगे । हमारा संरक्षा रिकार्ड उत्कृष्ट रहा है । गाड़ी परिचालन में किसी भी प्रकार की शार्ट-कट का उपयोग न करें । हम सभी को चाहिए कि संरक्षा को अपनी दैनिक कार्य प्रणाली में शामिल करें तथा सभी रेल कर्मी संरक्षा संबंधी नियमों का अनुपालन करें ।

अभी हाल ही में रांची में 64वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह-2019 के अवसर पर रेल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था । इस प्रदर्शनी में हमारी रेलवे के स्टाल पर प्रदर्शित किए गए हमारी उपलब्धियों, हमारी विरासत तथा यात्री सेवाओं व सुविधाओं के विकास के लिए हमारे द्वारा किए जा रहे प्रयासों की माननीय रेल राज्यमंत्री सहित सभी अतिथियों एवं नागरिकों ने प्रशंसा की । इसके साथ ही साथ इसी समारोह में हमारी रेलवे की सांस्कृतिक टीम को अंतर रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भी राष्ट्रीय रेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

गत वर्ष हमारी रेलवे के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है । यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि हमारी रेलवे की महिला पावर लिफ्टर जे.रामा लक्ष्मी ने अखिल भारतीय रेलवे तथा सीनियर नेशनल प्रतियोगिता दोनों में 02 स्वर्ण पदक हासिल किया है । इसके साथ ही इस वर्ष हमारी रेलवे के खिलाड़ी राजेश नरवाल, इन्दु गुप्ता, पी.दिनकर तथा बी.अनिल कुमार ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक के साथ जीत हासिल की है । आगे उन्होनें यूनियन एवं संघों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उनके बहुमूल्य सुझावों एवं सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में औद्योगिक संबंध बहुत ही अच्छा है और इनके सहयोग के कारण हमें अपने कार्य निष्पादन में सहभागिता प्राप्त होती रहती है एवं इसी प्रकार प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनकी सक्रियता एवं सहभागिता के कारण हमें अपने कार्यो में सुधार हेतु सहयोग प्राप्त होते रहते हैं । 
इस अवसर अपर महाप्रबंधक के द्रारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी हित निधि से खरीदी गए 03 मोटर ट्राईसाइकिल दिव्यांग रेल कर्मचारियो को प्रदान की गई ।     
अन्त में उन्होनें रेल कर्मचारियों, उनके परिवार एवं उपस्थित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक सभी मंडलो, फील्ड कार्यालयो एवं वर्कशापों में मनाया गया । 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शान से लहराया तिरंगा, मंडल रेल प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण
Next post सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भव्य रैली निकाली गई
error: Content is protected !!