प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू का दो दिवसीय प्रवास, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त केा ध्वजारोहण करेंगे

बिलासपुर. माननीय ताम्रध्वज साहू जी मंत्री लोक निर्माण गृह जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन तथा प्रभारी मंत्री बिलासपुर 14 अगस्त एवं 15 अगस्त को दो दिवसीय प्रवास पर रहेगे। उक्त जानकारी देते हुये प्रदेष प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे छत्तीसगढ भवन बिलासपुर मेें आगमन होगा, दोपहर 12.00 बजे तक आम जनता से भेट मुलाकात कर 12.00 बजे बिलासा ताल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मंे भाग लेगे। दोपहर 1.00 बजे लखीराम सभागृह में कृशक ऋण माफी तिहार में सम्मिलित होगे। षायं 4.00 बजे बिलासपुर से रतनपुर प्रस्थान करेगे माॅ महामाया के दर्षन कर पुनः 6.00 बजे बिलासपुर आगमन होगा। रात्रि विश्राम छत्तीसगढ भवन बिलासपुर में करेगे। प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया 15 अगस्त केा सुबह 9.00 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में षामिल होगे। झण्डारोहण सम्बोधन पष्चात् आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। प्रातः 11.30 बजे दुर्ग के लिये प्रस्थान करेगे। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी विधायक , प्रदेष प्राधिकारी जिला षहर एवं ब्लाॅक के पदाधिकारी पार्शद ग्रामीण क्षेत्र से आये कांग्र्रेस के निर्वाचित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेगे।
बिलासपुरः13 अगस्त 2019:- माननीय ताम्रध्वज साहू जी मंत्री लोक निर्माण गृह जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन तथा प्रभारी मंत्री बिलासपुर 14 अगस्त एवं 15 अगस्त को दो दिवसीय प्रवास पर रहेगे। उक्त जानकारी देते हुये प्रदेष प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे छत्तीसगढ भवन बिलासपुर मेें आगमन होगा, दोपहर 12.00 बजे तक आम जनता से भेट मुलाकात कर 12.00 बजे बिलासा ताल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मंे भाग लेगे। दोपहर 1.00 बजे लखीराम सभागृह में कृशक ऋण माफी तिहार में सम्मिलित होगे। षायं 4.00 बजे बिलासपुर से रतनपुर प्रस्थान करेगे माॅ महामाया के दर्षन कर पुनः 6.00 बजे बिलासपुर आगमन होगा। रात्रि विश्राम छत्तीसगढ भवन बिलासपुर में करेगे।
प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया 15 अगस्त केा सुबह 9.00 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में षामिल होगे। झण्डारोहण सम्बोधन पष्चात् आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। प्रातः 11.30 बजे दुर्ग के लिये प्रस्थान करेगे। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी विधायक , प्रदेष प्राधिकारी जिला षहर एवं ब्लाॅक के पदाधिकारी पार्शद ग्रामीण क्षेत्र से आये कांग्र्रेस के निर्वाचित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेगे।
माननीय ताम्रध्वज साहू जी मंत्री लोक निर्माण गृह जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन तथा प्रभारी मंत्री बिलासपुर 14 अगस्त एवं 15 अगस्त को दो दिवसीय प्रवास पर रहेगे। उक्त जानकारी देते हुये प्रदेष प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे छत्तीसगढ भवन बिलासपुर मेें आगमन होगा, दोपहर 12.00 बजे तक आम जनता से भेट मुलाकात कर 12.00 बजे बिलासा ताल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मंे भाग लेगे। दोपहर 1.00 बजे लखीराम सभागृह में कृशक ऋण माफी तिहार में सम्मिलित होगे। षायं 4.00 बजे बिलासपुर से रतनपुर प्रस्थान करेगे माॅ महामाया के दर्षन कर पुनः 6.00 बजे बिलासपुर आगमन होगा। रात्रि विश्राम छत्तीसगढ भवन बिलासपुर में करेगे।
प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया 15 अगस्त केा सुबह 9.00 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में षामिल होगे। झण्डारोहण सम्बोधन पष्चात् आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित रहेगे। प्रातः 11.30 बजे दुर्ग के लिये प्रस्थान करेगे। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी विधायक , प्रदेष प्राधिकारी जिला षहर एवं ब्लाॅक के पदाधिकारी पार्शद ग्रामीण क्षेत्र से आये कांग्र्रेस के निर्वाचित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेगे।