May 6, 2024

समाजसेवी संस्था मुमकिन है फाउंडेशन ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


बिलासपुर. समाजसेवी संस्था मुमकिन है फाउंडेशन के तत्वाधान में जनहित के कार्यों में हमेशा भागीदारी रही है। संस्था द्वारा शहर से लगे ग्राम परसाही में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से आयोजित शिविर में ग्रामीणाों ने स्वास्थ्य जांच कराया, संस्था द्वारा पीडि़तों को नि:दवाईयां भी वितरित की गई। रविवार 14 मार्च को ग्राम परसाही में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामशरण यादव उपस्थित थे। ग्रामीणों का नि:शुल्क उपचार अनुभवी चिकित्सकों ने किया जिनमें जी.के. मित्तल, उमेश कुमार साहू, नम्रता पाण्डेय (स्त्रीरोग विशेषज्ञ), वीणा वर्मा, दंत चिकित्सक दुष्यंत खत्री, डॉ. आरएस पटेल, दिलीप कुर्रे ने सहयोग दिया। इस चिकित्सा शिविर में ब्लड ग्रुप जांच, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, सामान्य जांच एवं परामर्श के साथ दंत पीडि़तों की जांच कर नि:शुल्क दवाई प्रदान की गई। समाजसेवी संस्था मुमकिन है द्वारा किए गए कार्यों से ग्रामीणों में खुशी का माहौल बना हुआ था। संस्था द्वारा जनहित के कार्यों में आगे आने के लिए युवाओं को प्रेरित भी किया। नि:शुल्क सेवा प्रदान करने आये चिकित्सकों ने भी युवाओं को आगे आने के लिए उत्साहित किया । ग्राम परसाही पहुंचे चिकित्सकों की टीम को देखकर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ था। संस्था द्वारा अतिथियों और चिकित्सकों को पौधा भेंट किया गया। जिसकी सभी ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Zomato Delivery Boy के पक्ष में उतरीं Parineeti Chopra, कहा- मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं?
Next post शासन-प्रशासन की निगरानी में हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ विपक्ष ने भी साधी चुप्पी
error: Content is protected !!