मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

बिलासपुर. सामान्यतः दैनिक क्रियाकलाप में अनियमितता एवं व्यस्थता के कारण लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पाते। मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने तथा कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल में स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण एवं जानकारी शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी संदर्भ में आज दिनांक 25 जुलाई 2019 को मंडल चिकित्सा विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत लगभग 80 कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। शिविर में रक्तचाप एवं मधुमेह जैसी बीमारियों की जांच की गई। इसके अलावा डाक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न बीमारियों के लक्षण, प्रकार, इससे होने वाली हानि तथा परहेज करने के अलावा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियां भी दी गई। साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की हिदायतें भी दी गई। इस शिविर में डा.एम.एम.पाठक सहित डाक्टरों की टीम के अलावा चिकित्सा विभाग के निरीक्षकों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।