
मुंशी प्रेमचंदजी ने सरल और आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग किया : सौरभ बंदोपाध्याय

बिलासपुर. स्टेशन में महान उपन्यासकार, कथा-सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने मुंशी प्रेमचंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात स्टेशन निदेशक एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे, मंडल के राजभाषा अधिकारी श्री प्रमोद सोनी सहित बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्यों ने मुंशी प्रेमचंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे आदरांजलि अर्पित की। श्री विजय कुमार देवांगन ने मुंशी प्रेमचंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। श्री ललन कुमार दास वरिष्ठ अनुवादक ने मुंशी प्रेमचंद जी की प्रसिद्ध कहानी ‘सवा सेर गेहॅूं’ सुनाई।
इस अवसर पर मुंशी प्रेमचंद जी की जीवनी और उनकी रचनाओं के संबंध में एक रोचक प्रश्नमंच आयोजित किया गया तथा सही उत्तर देने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद जी हिंदी के महान साहित्यकार थे उन्होंने अपनी रचनाओं में निर्धन, पीडित और शोषित समाज की वास्तविक स्थिति का सजीव चित्रण किया है। उनकी रचनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती मना रहे हैं। प्रेमचंदजी ने सरल और आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग किया तथा अन्य भाषाओं के शब्दों का अपने साहित्य में उपयोग कर हिन्दी भाषा को समृद्ध किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेंद्र कुमार चैबे, कार्यालय अधीक्षक ने किया। कार्यक्रम के पूर्व श्री किशोर निखारे, स्टेशन निदेशक एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक की अध्यक्षता एवं श्री प्रमोद सोनी, राजभाषा अधिकारी की उपस्थिति में बिलासपुर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई, जिसमें मार्च-जून 2019 को बिलासपुर स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों में हुई राजभाषा प्रयोग-प्रसार की प्रगति की समीक्षा की गई । जयंती समारोह एवं बैठक में बिलासपुर स्टेशन के समस्त् पर्यवेक्षक और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
More Stories
अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दी दबिश, पैथोलॉजी लैब सील
बिलासपुर. कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बिलासपुर शहर के विभिन्न अस्पतालों एवं नर्सिंग...
अवैध खनिज उत्खनन पर कार्रवाई, परिवहन के 11 मामले दर्ज
बिलासपुर. खनिज अमला बिलासपुर द्वारा विगत 10 दिनों में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही कर रहा...
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से रुबरु हुए प्रधानमंत्री मोदी
केवीके में 150 से ज्यादा किसानों और अन्य लोगों ने ऑनलाइन जुड़कर लिया हिस्सा बिलासपुर. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज...
संकल्प पत्र के अनुरूप काम करने प्रशासन ने शुरू की तैयारी
बिलासपुर. संकल्प पत्र के अनुरूप काम करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण...
आयकर विभाग की कार्यवाही ने पूरे कांग्रेस पार्टी को बेनकाब कर दिया- धरमलाल
बिलासपुर. आज भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी ने झारखंड में कांग्रेस...
प्रेस क्लब के संविधान संशोधन की अपील हुई खारिज
छत्तीसगढ़ फर्म्स एवं संस्थाएं के रजिस्ट्रार ने जारी किया आदेश बिलासपुर. बिलासपुर प्रेस क्लब के संविधान में संशोधन के लिए...
Average Rating