September 27, 2023

‘राशन कार्ड सबके लिए रहेगा एक, सबको मिलेगा प्रति व्यक्ति पैतीस किलो का अनाज’

Read Time:3 Minute, 48 Second

लोहर्सी सोन. हरा, पिला,नीला और न होगी गुलाबी अब सिर्फ एक ही होगी रंग और वो होगी कांग्रेस के संग ।  राशन कार्ड सबके लिए एक रहेगा  जिसमें सबको मिलेगा प्रति व्यक्ति पैतीस किलो का अनाज  । इसके अलावा आपको सस्ते दामों पर शक्कर, गेहूं नमक और मिट्टी का तेल भी उसी कार्ड से मिलेगा । छः महीने की छत्तीसगढा में कांग्रेस की सरकार ने इतने कम समय में हमें बहुत कुछ दे दिया दिया । वह महिलाओं , पुरुष, गांव, शहर छात्र , शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  या सहायिका ,युवा बेरोजगार सभी वर्ग के लिए काम कर रही है भूपेश की सरकार । यह उद्दगार मस्तुरी विधान सभा के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया जी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से लोहर्सी सोन में कृषक ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र के वितरण समारोह में कही है । उन्होंने यह भी बताया  कि धान का मूल्य प्रति क्विंटल दो हजार पांच सौ रूपये में देश का हमारा छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसने खरीदा ही नहीं बल्कि  सरकार बनाने के पहले खरीदे गए धान का भुगतान भी इसी दर से किया । इस तरह सरकार ने वर्ष 2018-19 में अस्सी लाख सैंतीस हजार ग्यारह मैट्रिक टन धान किसानों से खरीदकर लगभग छः हजार करोड़ रुपये का बोनस किसानों को दिया ।

सभा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभयनारायण राय और प्रदेश सचिव रवि कुमार श्रीवास व संतोष दुबे ने भी संबोधित किया । प्रवक्ता अभयनारायण राय ने अपने संबोधन में नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी विषय पर अपनी सारगर्भित जानकारियों में इसके फायदों को सिलसिलेवार बताया । वहीं रवि श्रीवास द्वारा छःमाह की भूपेश सरकार की उपलब्धियों को प्रतिवेदन के रूप में रखा गया । इस अवसर पर लोहर्सी सहीत चिल्हाटी, गोड़ाडीह, सोन, जोंधरा, मानिकचौरी, बहतरा और ओखर सहकारी समितियों के किसान व प्रतिनिधि उपस्थित थे । जिसमें सुरेन्द्र तिवारी, राजकुमार चंदेल, दिनेश शर्मा, उत्तरा रात्रे, खम्हन साहू , रामकुमार साहू , लखन कोशले, बिहंग साहू आदि शामिल थे।सभा में महिलाओं की भी उपस्थिति प्रमाण पत्र के लिए सभा में कम नहीं थी। सभा की शुरुआत भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । अतिथि गण में मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया, अति विशिष्ट अतिथि अभयनारायण राय, रवि कुमार श्रीवास, संतोष दुबे, प्रकाश तिवारी, विशिष्ट अतिथि एस आर टाटा, प्रशांत सिंह ( संपादक चन्दन केशरी) व  देव प्रसाद साहू का विभिन्न  संस्था के समिति प्रबंधकों द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया । आभार प्रदर्शन व समापन की घोषणा शाखा प्रबंधक दीपक तिवारीद्वारा की गई ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सुषमा स्वराज के निधन पर भावुक हुए सिंगर अदनान सामी, बोले- ‘वो मेरी मां जैसी थीं’
Next post पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!