सफर करने से पहले देखिये रद्द व लेट से चलने वाली ट्रेनें

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे खडकपुर रेल मंडल के सांतरागाछी रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज का गर्डर बदलने का कार्य दिनांक 28 जुलाई, 2019 को 11.15 बजे से 21.15 बजे तक कुल 10 घंटे तक ट्रेफिक-सह पावर ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगी। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाड़ियां :-
1. दिनांक 26 जुलाई, 2019 को उदयपुर से चलने वाली गाडी संख्या 19660 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस रद््द रहेगी।
2. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को शालीमार से चलने वाली गाडी संख्या 19659 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद््द रहेगी।
3. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को 18029/18029 कुर्ला-शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस टाटानगर एव-शालीमार-टाटानगर के बीच रदद रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां :-
1. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस 07 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी।
2. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12810 हावडा-मुम्बई मेल 02 घंटे 50 मिनट देरी से रवाना होगी।
3. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को हावडा से चलने वाली गाडी संख्या 12130 हावडा-पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस एवं 12102 हावडा-कुर्ला सुपर डिलक्स एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
4. दिनांक 28 जुलाई, 2019 को सांतरागाछी से चलने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 01 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना होगी।
5. दिनांक 27 जुलाई, 2019 को अहमदाबाद से चलने वाली गाडी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
6. दिनांक 27 जुलाई, 2019 को मुम्बई से चलने वाली गाडी संख्या 12859 मुम्बई- हावडा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां :-
1. दिनांक 27 जुलाई, 2019 को कामाख्या से चलने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटटानगर-आन्दुल-खडकपुर जंक्शन होकर चलेगी।
More Stories
दो वर्ष पुराने पंजीयन वाले बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र: कलेक्टर
आवेदन के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं, इत्मीनान से भरें आवेदन कलेक्टर ने वीसी के जरिए अफसरों की बैठक लेकर...
बिलासपुर-चांपा सेक्शन में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
223 मामलों से 154905 रूपये बतौर जुर्माना वसूले गए बिलासपुर . टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा एवं...
मंडल के पेंड्रारोड़ नवीन अधिकारी विश्रामगृह में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बिलासपुर. मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के...
शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 25 लोगों के वाहन जब्त
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल...
बिल्हा में सामूहिक विवाह में शामिल हुए धरमलाल
बिलासपुर. बिल्हा साँस्कृतिक भवन मे आज राम नवमी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 20 जोड़ा...
किसानों को अब लाइन लगाकर बैंकों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी : प्रमोद नायक
बिलासपुर. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के सीपत शाखा में आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एटीएम का उद्घाटन जिला...
Average Rating