September 27, 2023

सार्वजनिक प्रतिष्ठान रचनात्मक कार्य में आगे आयें : प्रभारी मंत्री

Read Time:4 Minute, 34 Second

बिलासपुर. लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बिलासा ताल परिसर में रूद्राक्ष पौधरोपण किया। इसके पूर्व उन्होंने शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिये एसईसीएल के सीएसआर मद से प्रदत्त 49 सीटर वाहन एवं जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल के दिव्यांग बच्चों हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त 24 सीटर वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय एवं श्रीमती रश्मि सिंह भी मौजूद थीं। रूद्राक्ष पौधरोपण एवं वन महोत्सव के इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री साहू ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता की गरिमा को बनाये रखें। स्वतंत्रता के मूल उद्देश्य से हटकर एवं संविधान के विपरीत कोई काम न करें।

बिलासपुर ऐतिहासिक नगरी है, यहीं से अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। श्री साहू ने आचार्य श्री गिरधर शर्मा द्वारा रूद्राक्ष पौधरोपण के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्हांेने उनके द्वारा 108 रूद्राक्ष पौधरोपण नवा रायपुर में किये जाने के आग्रह पर कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। साथ ही प्रयास करेंगे कि नवा रायपुर में आरक्षित जगहों पर रूद्राक्ष पौधरोपण कर आचार्य के सपना को पूरा करेंगे। प्रभारी मंत्री ने एसईसीएल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को रचनात्मक कार्य की दिशा में आगे आने के लिये आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यहां जितने भी उद्योगपति हैं, स्थानीय अस्पताल के प्रत्येक वार्ड को चिन्हांकित कर देखरेख के लिये उन्हें जिम्मेदारी दी जायेगी। इसके लिये प्रस्ताव तैयार करने के लिये निर्देशित किया। श्री साहू ने अधिकारियों-कर्मचारियों के कार्य संस्कृति में बदलाव लाने विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय पर गुणवत्तापूर्वक काम होना चाहिये। प्रत्येक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहें। कार्यक्रम को बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, श्री अटल श्रीवास्तव, श्री विवेक बाजपेयी ने भी संबोधित किया। आचार्य श्री गिरधर शर्मा ने रूद्राक्ष पेड़ की महत्ता के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्री मनीष दत्त एवं श्री राघवेन्द्र दुबे ने मंत्री जी को पुस्तक भेंट किये। रूद्राक्ष पौधरोपण एवं वन महोत्सव के इस कार्यक्रम में सर्व श्री नरेन्द्र बोलर, विजय केशरवानी, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक श्री चन्द्रप्रकाश बाजपेयी ने किया।   

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजधानी रायपुर में राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम फहरायेंगे तिरंगा
Next post किसानों के हित के लिए योजना बनाकर कार्य कर रहे है : ताम्रध्वज साहू
error: Content is protected !!