अपने घरों में आज 5 दीपक जलाएं : अमर अग्रवाल
बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 5 अगस्त बुधवार को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के साथ-साथ देश के सैकड़ों साधु संतों की अगुवाई में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की आधारशिला विधिवत पूजा अर्चना के साथ रखी जाएगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री राम जी 14 वर्ष वनवास के पश्चात जब पुनः अयोध्या में पहुंचने पर पूरी अयोध्या में दीपावली सा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया उसी तरह देश की जनता 500 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद हम सब भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के साक्षी बनने जा रहे है। पूरे देश में भारी उत्साह का वातावरण बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ सभी साधु-संतों ने इस खुशी के अवसर पर 5 अगस्त बुधवार सायं अपने अपने घरों में पांच दीपक जलाने का आह्वान किया है खुशी के इस वातावरण में हम सब शामिल होकर इस पुण्य के अवसर पर भागीदार बने श्री अग्रवाल ने सभी लोगों से आव्हान एवं निवेदन किया है कि हो सके कल 5 अगस्त को हर व्यक्ति रामचरितमानस बजरंग बाण श्री हनुमान चालीसा हवन पूजन आदि भी करें एवं अपने अपने घरों में पांच दीपक अवश्य जलाएं निश्चित ही राम मंदिर निर्माण की नीव हम सबके जीवन में सुख शांति समृद्धि एवं खुशहाली का भी अवसर है श्री अग्रवाल ने भगवान श्री राम जी से देश प्रदेश एवं शहर वासियों के लिए सुख शांति समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।