अब आएगा Foldable iPhone, पहले ही जान लीजिए क्या हो रही तैयारी
नई दिल्ली. जब दुनिया के तमाम मोबाइल निर्माता कंपनियां फोल्डेबल फोन (Foldable Phone) वापस लाने की तैयारी कर रही है तो इसमें एप्पल कैसे पीछे रह सकती है. जी हां, अब दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) भी फोल्डेबल फोन (Apple Foldable Phone) बनाने की योजना बना रही है. आइए बताते हैं क्या हो रही तैयारी…
Apple को अपने नए iPhone के लिए फोल्डेबल स्क्रीन (Foldable Screen) पर काम कर रही है. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone के लिए फोल्डेबल स्क्रीन को परखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि अपने प्रतिद्वंदी सैमसंग (Samsung) को टक्कर देने के लिए Apple नया Foldable iPhone लॉन्च कर सकती है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Apple नए प्रोटोटाइप फोल्डेबल स्क्रीन की इंटरनल टेस्टिंग कर रही है. फिलहाल कंपनी अभी सिर्फ डिस्पेल पर ही काम रही है. हालांकि नए फोन की बॉडी को लेकर कुछ पता नहीं चला है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल लगभग तमाम बड़ी कंपनियों ने एक बार फिर फोल्डेबल फोन का रास्ता अपनाा है. सैमसंग ने नया सैमसंग फोल्ड (Samsung Fold) लॉन्च किया. वहीं मोटोरोला ने भी नया मोटोरोला रेजर (Motorola Razr) लॉन्च किया था. चीनी कंपनियां भी फोल्डेबल फोन्स बनाने के मामले में पीछे नहीं है. तमाम चीनी कंपनियां भी अपने फोल्डेबल फोन्स लॉन्च कर रही हैं.
एप्पल दे रही डिस्काउंट
इस बीच खबर ये कंपनी ने प्रोडक्ट्स की खरीद पर कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) का ऐलान किया है. ये एक लिमिटेड ऑफर है, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी और ग्राहक 28 जनवरी तक इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे. बयान के अनुसार, भारत में किसी भी Apple स्टोर से ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस करने पर ग्राहक को 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर के नोटिफिकेशन को ऐपल स्टोर इंडिया वेबपेज पर देखा जा सकता है. हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी होंगी. पहली शर्त के मुताबिक, केवल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और HDFC क्रेडिट कार्ड EMIs पर ही ये कैशबैक ऑफर मिलेगा. जबकि दूसरी शर्त 44,900 रुपये या ज्यादा का सिंगल ऑर्डर प्लेस करना होगा. मल्टीपल ऑर्डर्स को कंबाइन कर 5,000 रुपये का कैशबैक नहीं पाया जा सकता.