May 4, 2024

फैजाबाद के बाद बदला इस रेलवे स्टेशन का नाम बदला, PM मोदी 15 को करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (MP) में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का नया नाम बदल दिया गया है. अब ये स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) के नाम से जाना जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है. बता दें, इसके लिए शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था.

स्थानीय MP ने की थी मांग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का हबीबगंज स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. कई खूबियों से लैस इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया गया है. हबीबगंज रेलवे स्टेशन सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत देश का पहला मॉडल स्टेशन है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी 15 नवंबर को करेंगे. हालांकि इस स्टेशन का नाम बदलने की मांग बीजेपी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी की थी. हालांकि उन्होंने इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने के लिए पत्र लिखा था.

नाम की कहानी

इस स्टेशन पर लोग बिना भीड़भाड़ के ट्रेन की बर्थ तक पहुंच सकेंगे. जो यात्री स्टेशन स्टेशन पर उतरेंगे, वे भी दो अलग-अलग मार्गों के जरिये स्टेशन के बाहर सीधे निकल जाएंगे. इस रेलवे स्टेशन का नाम हबीब मियां के नाम पर रखा गया था. उससे भी पहले इस स्टेशन का नाम शाहपुर हुआ करता था.

साल 1979 में हबीब मियां ने रेलवे के विस्तार के लिए अपनी जमीन दान में दी थी, जिसके बाद इस रेलवे स्टेशन का नाम उनके नाम पर पड़ गया. यहा एमपी नगर का नाम गंज हुआ करता था इस तरह हबीब और गंज को मिलाकर इसका नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन कर दिया गया था.

रेलवे ने दी थी जानकारी

स्टेशन की नई बिल्डिंग में दो एंट्री गेट बनाए गए हैं, जहां से यात्री सीधे बाहर निकल सकेंगे. इसके अलावा, रेलवे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने वाले यात्री स्टेशन पर एस्केलेटर या लिफ्ट के जरिये आसानी से पहुंच सकेंगे. स्टेशन पर एयर कॉनकोर बनाया गया है जिसमें 700 यात्री एक साथ बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं. पूरे स्टेशन पर अलग-अलग डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें रेल के आवाजाही की जानकारी दी जाएगी. साथ ही लोगों के मनोरंजन का भी इंतजाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चुनाव से पहले UP में आज रैलियों का महाकुंभ, CM योगी और अखिलेश यादव होंगे आमने-सामने
Next post कोरोना के कहर के बीच इस नए वायरस ने मचाया आतंक, जान लीजिए क्या हैं लक्षण
error: Content is protected !!