January 4, 2020
अमितेश राय ने किया नामांकन जमा
बिलासपुर. ज़िला पंचायत क्रमांक बिल्हा 03 से सदस्य हेतू अमितेश राय ने निर्वाचन कार्यालय में अपने दलबल सहित पहुंचकर नामांकन दाखिल किये, अमितेश राय छात्र राजनीति से सक्रिय है और एन एस यू आई के राष्ट्रीय डेलीगेट्स एवम युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव है,अमितेश राय ,कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय के सुपुत्र है।