आज ही के दिन भारत ने लॉन्च किया था पहला संचार उपग्रह, जानिए 19 जून क्यों है खास


नई दिल्ली. देश और दुनिया के इतिहास में 19 जून कई कारणों से दर्ज है. भारत के लिहाज से देखें तो इस दिन देश के पहले संचार उपग्रह एप्पल (Apple) का सफल परीक्षण हुआ था. 19 जून, 1981 को इसे फ्रांस के फ्रेंच गुआना से एरिये-1 रॉकेट के जरिये लॉन्च किया गया. यह भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि थी. एप्‍पल को सैंडविच पैसेंजर के रूप में डिजाइन कर निर्मित किया गया था, जिसमें मीटियोसैट ऊपर और सी.ए.टी. (कैप्‍सूल एरियान टेक्‍नॉलोजिक) मॉड्यूल नीचे था.

भारत के इस संचार उपग्रह को दो साल के लिए इस्‍तेमाल किया गया. इस दौरान इसके जरिये कई अहम शोध किए गए. 13 अगस्‍त, 1981 को इसे तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश को समर्पित किया साथ ही इसकी लॉन्चिंग के एक साल पूरे होने पर 19 जून, 1982 को इसका स्‍टांप जारी किया गया. उस दौर में सीमित संसाधनों के बाद भी भारत ने इसे बनाने में सफलता हासिल की थी.

राजनीतिक नजरिये से देखें तो आज ही के दिन यानी 19 जून ,1970 को देश के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का जन्म हुआ था. वहीं, म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना के लिए सालों तक संघर्ष करने वालीं आंग सां सू ची भी 19 जून को पैदा हुई थीं. दुनियाभर में लोकतंत्र के प्रतीक बन चुकीं सू ची ने 19 जून 1945 में राष्ट्रपिता आंग सान के घर जन्म लिया था. जिनकी 1947 में राजनीतिक कारणों के चलते हत्या हो गई थी. आंग सां सू ची को लोकतंत्र के लिए अपने संघर्ष के चलते कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. जैसे कि 1990 में राफ्तो पुरस्कार, सखारोव पुरस्का, 1991 में नोबेल शांति पुरस्कार और 992 में भारत सरकार द्वारा प्रदान जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार.

19 जून के इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं: 

1269: फ्रांस के राजा लुई द्वारा सभी यहूदियों को एक खास बैज पहनने का हुक्म दिया गया.

1716: मुगलों से लौह लेने और उनका अजेय होने का भ्रम तोड़ने वाले सिख सैनिक बंदा सिंह बहादुर को बादशाह फरूखसियर के आदेश पर मौत के घाट उतार दिया गया.

1843: ‘दास कैपिटल’ के लेखक और समाजशास्त्री रहे काल मार्क्स ने विवाह किया.

1910: वॉशिंगटन में पहला फादर्स डे सेलिब्रेट किया गया.

1947: मशहूर ब्रिटिश-भारतीय लेखक और उपन्यासकार सलमान रुश्दी का जन्म हुआ.

1948: सोवियत संघ ने पश्चिमी बर्लिन की ओर जाने वाली सड़कों को पूरी तरह बंद कर दिया.

1991: सोवियत संघ ने हंगरी को अपने कब्जे से आजाद किया.

1968: मार्टिन लूथर किंग के नेतृत्व में आर्थिक न्याय के लिए 50,000 से ज्यादा लोगों ने प्रदर्शन किया.

2005: फोर्ब्स पत्रिका ने ओफ्रा विनफ्रे को दुनिया की 100 ताकतवर हस्तियों की सूची में पहला स्थान दिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!