May 4, 2024

आज ही के दिन अंतरिक्ष से पहली तस्वीर भेजी गई थी


इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास (History) सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 20 मई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास (History) के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए. देश-विदेश में कहीं कोई धरना प्रदर्शन हो तो आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर बितर करना आजकल एक सामान्य घटनाक्रम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले आंसू गैस के गोले कब छोड़े गए.

दरअसल ,वह 20 मई का दिन था, जब ब्रिटेन की पुलिस को अपराधियों और खतरनाक लोगों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने की इजाजत दी गई. यह दिन अंतरिक्ष इतिहास में भी एक महत्वपूर्ण घटना के साथ दर्ज है. 20 मई 1990 को हबल स्पेस टेलीस्कोप ने पहली बार अंतरिक्ष की तस्वीरें धरती पर भेजी थी.

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं- 

1293- जापान के कामाकुरा में आए भूकंप में 30 हजार लोगों की मौत.

1378- बहमनी सुलतान दाऊद शाह की हत्या.

1421- दिल्ली के पहले सैयद शासक खिज्र खान की मौत.

1609- विलियम शेक्सपियर की कविताओं के पहले संग्रह का लंदन में प्रकाशन.

1873- सान फ्रैंसिस्कों के कारोबारी लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को जीन्स का पेटेंट मिला.

1891- थॉमस एडिसन के प्रोटोटाइप काइनेटोस्कोप को नेशनल फेडरेशन के सामने पहली बार सार्वजनिक रूप से पेश किया.

1902- क्यूबा को अमेरिका से आजादी मिली.

1927- सऊदी अरब को ब्रिटेन से आजादी मिली.

1932- अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने वाले बिपिन चंद्र पाल का निधन.

1965 – कमांडर एम.एस. कोहली के नेतृत्व में पहला भारतीय दल एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने में कामयाब रहा.

1965- ब्रिटिश पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने की अनुमति मिली.

1972- इंदिरा गांधी ने दूसरे हावड़ा ब्रिज की आधारशिला रखी.

1990- हबल स्पेस टेलीस्कोप ने अंतरिक्ष से पहली तस्वीरों भेजी.

1995- रूस ने मानव रहित अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण किया.

1998- मल्टीबैरल रॉकेट प्रणाली ‘पिनाका’ का परीक्षण.

2003- पाकिस्तान ने उग्रवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन पर प्रतिबंध लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post World War की आहट : Palestine के समर्थन में उतरा Lebanon, Israel पर दागे चार Rocket, मिला करारा जवाब
Next post जान जोखिम में डाल कर नपा कर्मचारी कर रहे है टीकाकरण पंजीयन कार्य
error: Content is protected !!