इस रुट की ट्रेन होगी प्रभावित, जानें क्या है वजह

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत नागपुर-कलमना सेक्षन के मघ्य डाउन लाईन में आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु डाउन लाईन में दिनांक 30 अगस्त, 2019 को 19.45 बजे से दिनांक 31 अगस्त, 2019 को 06.45 बजे तक अर्थात 11 घंटे का अपग्रेडेशन का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप कुछ गाडियों को नागपुर के स्थान पर ईतवारी होकर चलेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है –
परिवर्तित मार्ग नागपुर के स्थान पर ईतवारी होकर चलने वाली गाडियां-
01) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस ।
02) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम -निजामुदीन समता एक्सप्रेस।
03) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार), को हावडा से चलने वाली 12222 हावडा-पूणे दूरंतो एक्सप्रेस।
04) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को हावडा से चलने वाली 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस।
05) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को निजामुदीन से चलने वाली 12807 निजामुदीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस।
06) दिनांक 29 अगस्त, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18237 अमृतसर-गेवरारोड छत्तीसगढ एक्सप्रेस ।
होशंगाबाद स्टेशन में भगत की कोठी एक्स. एवं सारनाथ रेलवे स्टेशन में सारनाथ एक्स का प्रायोगिक ठहराव में विस्तार : रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले होशंगाबाद एवं पूर्व रेलवे बनारस रेल मंडल के सारनाथ रेलवे स्टेशन में 02 गाडियों का प्रायोगिक ठहराव में विस्तार किया गया। यह ठहराव अस्थायी रूप से प्रायोगिक ठहराव 6 महीने के लिये दिया जा रहा है। 18243/18244 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्स.का होशंगाबाद दिनांक 05 सितम्बर, 2019 तक दिया गया ठहराव को अगले आदेश तक जारी रहेगा। एवं 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्स का सारनाथ रेलवे स्टेशन में दिनांक 29 अगस्त, 2019 तक दिया गया ठहराव को दिनांक 28 फरवरी, 2020 तक बिस्तार किया गया।