उत्कृष्ट संरक्षित कार्य संपादित करने वाले 15 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों की सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके तहत मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन में ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी संदर्भ में विगत दिनों रेल फ्रेक्चर, वेल्ड फ्रेक्चर तथा हाट एक्सल की पहचान कर सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले मंडल के 15 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया।
मंडल सभाकक्ष में आयोजित संरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.राजगोपाल ने सभी 15 कर्मचारियों को प्रोत्साहन हेतु नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी समर्पण, सतर्कता एवं निष्ठापूर्ण भाव से किए गए त्वरित कार्य की सराहना भी की गई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विकास कश्यप, वरि.मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आर.के.सिंह, वरि.मंडल विद्युत अभियंता(परिचालन) श्री अर्जित सक्सेना, वरि.परिचालन प्रबंधक श्री सचिन शर्मा, वरि.मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता श्री विकास सोनी, वरि.मंडल विद्युत अभियंता(कर्षण) श्री डी.के.सोनवानी, वरि.मंडल विद्युत अभियंता(सामान्य) श्री पी.एन.खत्री सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।