March 14, 2020
उत्कृष्ट संरक्षित कार्य संपादित करने वाले 13 संरक्षा पहरियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया सम्मानित
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा गाडियों के सुरक्षित एवं संरक्षित परिचालन की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके तहत मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन में ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। इसी संदर्भ में विगत दिनों रेल फ्रेक्चर, वेल्ड फ्रेक्चर, ग्लूड ज्वाइंट फ्रेक्चर, टंगरेल फ्रेक्चर, हाट एक्सल की पहचान करते हुये सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले मंडल के 13 कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। मंडल सभाकक्ष में आयोजित संरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय ने सभी 13 कर्मचारियों को प्रोत्साहन हेतु नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी समर्पण, सजगता एवं निष्ठापूर्णभाव से किए गए त्वरित कार्य की सराहना करते हुये उन्हें प्रोत्साहित किया गया। पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों में श्री राधेलाल ट्रेकमेंटेनर शहडोल, श्री अमित कुमार, श्री प्रमोद कुमार, श्री प्रभात कुमार, श्री अरखित राम ट्रेकमेंटेनर रायगढ, श्री होरीलाल वरि.अनुभाग अभियंता बिलासपुर, श्री मोहन मीना संकेत अनुरक्षक कोतरलिया, श्री राजीव रंजन उप स्टेशन अधीक्षक टेंगनमाडा, श्री रतन पात्रे गेटमेन मडवारानी, श्री प्रमोद कुमार वर्मा की-मेन बीरसिंहपुर, श्री बलराम मीना लोको पायलट शहडोल, श्री सुधीर कुमार सहा.लोको पायलट शहडोल एवं श्री सी.मेहर गार्ड बिलासपुर शामिल हैं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वेदिश धुवारे, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विकास कश्यप, वरि.मंडल अभियंता (समन्वय) श्री आर.के.सिंह, वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रवीश कुमार सिंह, वरि.मंडल विद्युत अभियंता श्री अर्जित सक्सेना सहित अनेक अधिकारी-गण उपस्थित थे।