उम्मीदों की रेल : बिलासपुर-नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन रवाना, 279 यात्री हुये सवार
बिलासपुर. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु 30 जून 2020 तक सभी नियमित यात्री गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है | इस दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु 12 मई 2020 से 15 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन नई दिल्ली से देश के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। गाडी संख्या 02442/02441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी शामिल है। इस गाड़ी का परिचालन नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार तथा बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ आज दिनांक 25 मई को गाडी संख्या 02441 बिलासपुर से नई दिल्ली के लिये दोपहर 02.40 बजे प्लेटफार्म 07 से रवाना हुई। इस गाडी में बिलासपुर से 279 यात्री सवार हुये। इस गाडी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश साईं मंदिर के पास पार्सल आफिस का प्रवेश द्वार तथा साईं मंदिर के आगे वरि.अनुभाग अभियंता(कार्य) उत्तर के कार्यालय के पास स्थित जीरो गेट से दिया गया । यात्रियों के मार्गदर्शन हेतु दोनो प्रवेश द्वार में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन दोनों प्रवेश द्वार से यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग व मास्क के साथ टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा टिकट चेकिंग उपरांत स्टेशन में प्रवेश दिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण काउंटरों में सभी 279 यात्रियों का बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य परीक्षण किया गया। इसके पश्चात् सभी यात्रियों को वाणिज्य विभाग व सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों के मार्गदर्शन में ट्रेन में प्रवेश कराया गया।