एक क्लिक पढ़े ख़ास ख़बर…

कोरोना की जांच के लिए सही जानकारी दें, जागरूक नागरिक बनें : कोरोना की जांच के कराते समय जो फार्म भरते हैं उसमें यदि सही जानकारी देंगे तो रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी और इलाज भी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मुश्किल दौर में सभी का जागरूक रहना अत्यंत जरूरी है। सर्दी बुखार के लक्षण देखने पर तुरंत जांच केन्द्र जाकर जांच कराए लेकिन फार्म भरते समय सावधानी बरतें कि नाम की स्पेलिंग, मोबाईल नंबर और पता सही हो। जांच का परिणाम आने के बाद मोबाईल नंबर पर मेसेज भेजा जाता है और पाॅजिटिव मिलने पर घर के पते पर जाकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम होम आईसोलेशन, यदि करना हो, की स्थिति भी देखती है। इसलिए यह सब जानकारी सही होना आवश्यक होता है।
देखने में छोटे लगें, असर करें गंभीर : कोरोना के प्रकोप से अपने आप को बचाने के लिए फिलहाल छोटे-छोटे उपाय करने हांेगे। ये उपाय कारगर साबित हुए हैं और इन्हें अपनाकर हम इस महामारी से सुरक्षित रह सकते है। घर से निकलते समय जैसे हम और आप चेक करते है कि मोबाईल रखा है कि नहीं और नहीं होने पर वापस आकर फोन लेकर जाते है। वैसा ही अब मास्क के साथ करना होगा। परिवार के सदस्यों की भी जिम्मेदारी है कि जो भी घर से बाहर जाएं उसे मास्क की याद दिलाएं और सही तरीके से मुंह और नाक को ढंक कर पहनने को कहे। गले में मास्क लटकाने से जुर्माने से बच सकते है, लेकिन कोरेाना से नहीं। कुछ समय तक मास्क हमारी जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा और इससे दोस्ती रखेंगे तो अच्छे दोस्त की तरह हम सबको यह बचाएगा भी। कपड़े के मास्क को हर बार उपयोग करने के बाद साबुन और एंटीसेप्टिक घोल से धोना जरूरी है। सर्जिकल मास्क एक बार ही पहना जाता है। इसे सही तरीके से डिस्पोज करना भी आवश्यक है। हाथ साबुन, सेनेटाईजर से धोते रहें। मास्क पहनने के बाद मुंह, नाक को बार-बार न छुएं। दरवाजे आदि खोलते समय उल्टे हाथ का अधिक प्रयोग करें जिससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु दावा आपत्ति 6 अक्टूबर तक : एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु आवेदन 11 जून से 30 जून तक आमंत्रित किया गया था।
इन केन्द्रों द्वारा अंनतिम मूल्यांकन पत्रक जारी की गयी है। अनंतिम सूची बाल विकास परियोजना कार्यालय सकरी एवं जनपद पंचायत तखतपुर के सूचना पटल में चस्पा की गई है। उक्त सूची में किसी भी आवेदिका को किसी प्रकार की दावा आपत्ति हो तो वे कार्यालयीन समय मंे दिनांक 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी वार्ड क्रमांक 01 बजरंग नगर सकरी नगर पालिक निगम बिलासपुर में कर सकते है। शहरी क्षेेत्र के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता पद हेतु सकरी 7 एवं उस्लापुर 2 इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए कार्यकर्ता हेतु सैदा 2 एवं गोकुलपुर इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु बेलमुुंडी 2, छतौना 2, चिचिरदा 1, लमेेर 2, परसदा 2, गोकुलपुर, कपसिया कला, गनियारी 6 एवं सागर 1 में आवेदन आमंत्रित किया गया था।
वन अधिकार पट्टे धारी किसान करेंगे चाय की खेती : नवगठित जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत ठारपथरा आमानाला के वन अधिकार पटटे धारी किसान चाय की खेती करेंगे। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 72 किसानों का चिन्हांकन किया गया है जिनके निजी भूमि में चाय बगान तैयार किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन अधिकार पटटे धारी वनवासियों के आजिविका संवर्धन एवं जीवकोपार्जन के लिए 72 हितग्राहियों के 72 एकड़ क्षेत्रफल में चाय के बगान निर्मित किये जाने के लिए 2 करोड़ 16 लाख रूपए स्वीकृत किये जा रहे है। इन बगानों में हितग्राही अपने परिवार के साथ स्वंय कार्य करते हुए चायपत्ती का उत्पादन और प्रसंकरण करेगें तथा पैकेजिंग कर स्थानीय स्तर पर उसका विक्रय करेंगे और आय अर्जित करेंगे। मनरेगा के तहत यह पहला नया कार्य है जिसका क्रियान्वयन गौरला पेण्ड्रा मरवाही जिले में किया जा रहा है।
अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियांे के छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक : भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2020-21 के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर 2020 तक आमंत्रित किया गया है। विद्यार्थियों को आॅनलाईन आवेदन मंत्रालय के वेबसाईट www.scholarships.gov.in में करना होगा। पी मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों को दी जायेगी जिसके लिए आय सीमा 1 लाख रूपए है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं तथा महाविद्यालयीन एवं आईटीआई स्तर के विद्यार्थियों केा दी जायेगी जिसके लिए आय सीमा 2 लाख रूपए है। इसी तरह मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को दी जाएगी जिसके लिए आय सीमा 2.50 लाख रूपए निर्धारित है। कक्षा पहली को छोड़कर विगत परीक्षाफल 50 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए तथा आवेदन के साथ विद्यार्थी का बैंक खाता एवं आधार नंबर होना आवश्यक है।
बिलासपुर जिले में अब तक 1238.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1238.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1172.6 मि.मी., बिल्हा में 1153.5 मि.मी., मस्तूरी में 1404.7 मि.मी., तखतपुर में 1359.5 मि.मी., कोटा तहसील में 1103.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।