एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बर…

File Photo

मिनी माता सम्मान हेतु आवेदन 19 अक्टूबर तक : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की एक महिला, अशासकीय संस्था को प्रति वर्ष मिनी माता सम्मान प्रदान किया जायेगा। सम्मान प्राप्त हेतु नामांकन प्रस्ताव 19 अक्टूबर 2020 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यालय बिलासपुर में जमा किया जा सकता है। 19 अक्टूबर 2020 के पश्चात प्राप्त आवेदन, प्रस्ताव पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पुराना कंपोजिट बिल्डिंग के पीछे बिलासपुर में संपर्क किया जा सकता है।

मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 26 अक्टूबर तक :  शासकीय उचित मूल्य की दुकान बकुरदा, जुनवानी, ठाकुरदेवा, मल्हार-401011003 के संचालन हेतु विकासखंड मस्तूरी के इच्छुक समूहों, संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में 26 अक्टूबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र 26 अक्टूबर 2020 तक कार्यालयीन समय में स्वीकार किया जायेगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, स्थानीय नगरीय निकाय, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। उचित मूल्य दुकानों का आबंटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन पत्र केवल संलग्न प्रारूप परिशिष्ट-एक में ही स्वीकार किया जायेगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को संध्या 5 बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। समिति या संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं समिति या संस्था  के सदस्यों के नाम, पदनाम, पते एवं मोबाईल नंबर की जानकारी। समिति, समूह, ग्राम, नगर पंचायत का बचत बैंक खाता की छायाप्रति एवं अंतिम 3 माह का स्टेटमेंट। शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु समूह, समिति, पंचायत का उद्घोषणा दिनांक के बाद ही तिथि में पारित प्रस्ताव की प्रमाणित प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु आवेदन 24 अक्टूबर तक :  वर्ष 2020-21 राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 8वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये 13 दिसंबर को को राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा-10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं। स्टेज-1 में चयनित प्रतिभागियों के लिये स्टेज-2 की परीक्षा एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा ली जायेगी। स्टेज-2 में चयनित प्रतिभागियों को केन्द्र शासन द्वारा कक्षा 11वीं एवं 12वीं में 1250 रूपये प्रतिमाह ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट में 2000 रूपये प्रतिमाह, पीएचडी हेतु यूजीसी नाॅमर््स के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आवश्यक दस्तावेजों में सक्षम अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र, शारीरिक निःशक्तता जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना चाहिये। राष्ट्रीय साधन सह-प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालय, शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय, स्थानीय निकाय विद्यालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र हैं। चयनित प्रतिभागियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रतिमाह 1000 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। विद्यार्थी के पिता, पालक की वार्षिक सकल आय डेढ़ लाख रूपये से अधिक न हो। विद्यार्थी को शासन द्वारा प्रदत्त किसी एक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। आवश्यक दस्तावेजों में सक्षम अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग पिता, पालक का वार्षिक सकल आय प्रमाण पत्र, शासकीय, अर्धशासकीय कर्मचारी हेतु विभागीय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना चाहिये। विद्यार्थी अपने अध्ययनरत विद्यालय में 24 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर जमा कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!