एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

लैब टेक्नीशियन पद हेतु दावा आपत्ति 27 जनवरी तक : जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत वर्ष 2020-21 हेतु कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु 03 माह के लिए कोविड-19 वायरस जांच हेतु लैब टेक्नीशियन पद पर विज्ञापन जारी किया गया था। जिसका दावापत्ति निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 21.01.20201 से 27.01.2021 तक स्वयं उपस्थित होकर या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर, नूतन चौक सरकण्डा, बिलासपुर में दावापत्ति प्रस्तुत कर सकते है। अतः पात्र अपात्र की अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाईट इपसंेचनतण्हवअण्पदपर उपलब्ध है।
ओम श्री गणेश खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित टिकरापारा की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 26 जनवरी तक : ओम श्री गणेश खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित इंदिरानगर टिकरापारा बिलासपुर की सदस्यता सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो 26 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
बिरवाखाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित देवरीखुर्द की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 25 जनवरी तक : बिरवा खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित बंशीलाल घृतलहरेनगर देवरीखुर्द बिलासपुर की सदस्यता सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो 25 जनवरी 2021 तक समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 26 जनवरी 2021 को किया जाएगा।
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी की कार्रवाई : कलेक्टर बिलासपुर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देशन में जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 19 जनवरी 2021 को वृत्त बिलहा के ग्राम पिरैया के आवासपारा में रहने वाले अनिल पाटले से 30 लीटर महुआ मदिरा तथा मदिरा बनाने योग्य 60 कि.ग्रा. महुआ लहान एवं आरोपिया रूपमणि के कब्जे से 25 लीटर महुआ मदिरा तथा मदिरा बनाने योग्य 420 कि.ग्रा. महुआ लहान कुल 55 लीटर मदिरा महुआ मदिरा तथा मदिरा बनाने योग्य 480 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त कर छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च), 34 (2) व 59 (क) के तहत् प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। 19 जनवरी 2021 को वृत्त सीपत के ग्राम अरईबंद में आरोपी सत्यप्रकाश से 1.5 लीटर मदिरा जप्त कर छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है।20 जनवरी 2021 को वृत्त कोटा के ग्राम लोकबंध में गैर जमानतीय 03 प्रकरणों सहित कुल 05 प्रकरणों में 60 लीटर महुआ मदिरा तथा बनाने योग्य 500 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त कर आरोपियों राजाबाबू डहरिया, लखन डहरिया एवं अमृत बघेल के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क)(च), 34 (2) व 59 (क) तथा अनिता बाई एवं संजय अनंत से क्रमशः 03-03 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा जप्त कर छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है। राजाबाबू डहरिया, लखन डहरिया एवं अमृत बधेल को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया जा रहा है। 20 जनवरी 2021 को वृत्त तखतपुर के ग्राम अरईबंद में आरोपी मनोहर दास उर्फ बसंत से मदिरा बनाने योग्य 160 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त कर छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(च) के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है। आबकारी उपलंभन दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक, अशीष सिंह, धीरज कनौजिया, आनंद वर्मा, मुकेश पाण्डेय आदि शामिल थे।
फरार आरोपीकी सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि महिला थाना बिलासपुर के अपराध क्रमांक 27/2019 धारा 498 ए, 34 भादवि के प्रकरण में प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि उनके पति क्षितिज शुक्ला, ससुर नवल किशोर शुक्ला, सास अमिता शुक्ला निवासी, सी.के. टावर, फ्लेट नं. 301 नेहरू नगर बिलासपुर एवं डेढ़ सास शिल्पा तिवारी सा. मयुर विहार पूर्वी दिल्ली के द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के आरोपी क्षितिज शुक्ला, पिता नवल किशोर शुक्ला उम्र लगभग 32 वर्ष साकिन सी.के. टावर, फ्लेट नं. 301 नेहरू नगर बिलासपुर का हरसंभव प्रयास कर पतासाजी किया गया, किंतु आरोपी नहीं मिला।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, उप पुलिस अधीक्षक प्न्ब्।ॅ 94252-51664, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 तथा थाना प्रभारी महिला थाना के मोबाईल नंबर 94791-93024 पर संपर्क किया जा सकता है।
फरार आरोपीकी सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि महिला थाना बिलासपुर के अपराध क्रमांक 39/2019 धारा 498 ए, 34 भादवि के प्रकरण में प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि उनके पति रोहित राज, ससुर मनोज पाठक, सास पुष्पा प्रियबंदा निवासी श्याम सुंदर नगर (कोईलारी) थाना आंडेल, जिला पश्चिम वर्धमान (पश्चिम बंगाल) द्वारादहेज कम लाने की बात कहकर प्रार्थिया को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया ।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के आरोपी रोहित राज, पिता मनोज पाठक,निवासी श्याम सुंदर नगर (कोईलारी) थाना आंडेल, जिला पश्चिम वर्धमान (पश्चिम बंगाल) का हरसंभव प्रयास कर पतासाजी किया गया, किंतु आरोपी नहीं मिला। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस फरार आरोपी के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, उप पुलिस अधीक्षक प्न्ब्।ॅ 94252-51664, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 व मोबाईल नंबर 94791-93099 तथा थाना प्रभारी महिला थाना के मोबाईल नंबर 94791-93024 पर संपर्क किया जा सकता है।
अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा प्रायोगिक हेतु एक्सामिनर के ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 21 जनवरी तक : छ.ग. राज्य के शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में क्राफ्ट्समेन, ट्रेनिंग स्कीम के तहत् अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा एनसीवीटी हेतु प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए प्रायोगिक (बाह्य) परीक्षक के ऑनलाइन पंजीयन हेतु इच्छुक आवेदक मिनिस्ट्री ऑफ स्कील डेव्हलेपमेंट एण्ड इंटरप्रीनियोरशीप के होम पेज पर मेनूबार एक्सामिनर रजिस्ट्रेशन (https://www.ncvtmis.gov.in/pages/Examinar/Examinar ApplicationFrom.aspx) में व्यवसाय/जिले के प्राथमिकता एवं अन्य आवश्यक विवरण देकर 21 जनवरी 2021 तक आन लाईन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकृत बाह्य परीक्षकों को पात्रता एवं आवश्यकतानुसार प्रायोगिक परीक्षक नियुक्त किया जायेगा। परीक्षक नियुक्त किये जाने पर 75 रूपये प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से मानदेय दिया जायेगा। प्रायोगिक परीक्षा हेतु जिले के अन्तर्गत संचालित आईटीआई की व्यवसायवार जानकारी एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल के होम पेज (https://www.ncvtmis.gov.in/pages/ITI/Search.aspx) पर देखी जा सकती है।
ऑनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल में 137449 विद्यार्थी पंजीकृत : शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना राज्य शासन छात्रवृत्ति कक्षा तीसरी से 12वीं तक विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान सत्र 2020-21 में ऑनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल में 137449 विद्यार्थी पंजीकृत है। कुल पंजीकृत में ऑन लाईन वेबसाईट में अपडेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बिलासपुर जिले का ऑनलाईन अपडेशन में राज्य में तीसरा स्थान है।