एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 14 फरवरी को : पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 25 के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के अंतर्गत निर्वाचित जिला पंचायत बिलासपुर के सदस्यों मंे से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 14 फरवरी 2020 को जिला पंचायत बिलासपुर में सम्मिलन आयोजित किया गया है। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आयोजित सम्मिलन के लिये पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री बी.सी.साहू अपर कलेक्टर पीठासीन अधिकारी एवं श्रीमती अंशिका पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 13 फरवरी को : बिलासपुर जिले के 7 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये 13 फरवरी 2020 को संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में सम्मिलन आयोजित किया गया है। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा सम्मिलन आयोजन हेतु पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत मरवाही में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिये सम्मिलन हेतु श्री डिगेश पटेल डिप्टी कलेक्टर को पीठासीन और श्री सुनील अग्रवाल नायब तहसीलदार मरवाही को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत गौरेला के लिये श्री मयंक चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेण्ड्रारोड पीठासीन और श्री शशांक शुक्ला नायब तहसीलदार गौरेला को सहायक पीठासीन अधिकारी, जनपद पंचायत पेण्ड्रा के लिये श्री पंकज डाहिरे डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर पीठासीन और श्री घनश्याम तंवर तहसीलदार पेण्ड्रारोड को सहायक पीठासीन अधिकारी, जनपद पंचायत बिल्हा के लिये श्री अखिलेख साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिल्हा को पीठासीन और श्री तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार बिलासपुर को सहायक पीठासीन अधिकारी, जनपद पंचायत मस्तूरी के लिये श्रीमति मोनिका वर्मा मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी को पीठासीन और श्री मनोज खाण्डे तहसीलदार मस्तूरी को सहायक पीठासीन अधिकारी, जनपद पंचायत तखतपुर के लिये श्री आनंद तिवारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को पीठासीन और श्री भूपेन्द्र जोशी तहसीलदार तखतपुर को सहायक पीठासीन अधिकारी तथा जनपद पंचायत कोटा के लिये श्री मनोज केसरिया डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को पीठासीन और श्री एन.पी.गबेल अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उप सरपंचों का निर्वाचन 24 फरवरी को : जिले के 7 जनपद पंचायत क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में 24 फरवरी 2020 को उप सरपंच का निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। निर्वाचन की कार्यवाही निर्विवाद और भलीभांति सम्पन्न कराने के लिये पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जनपद पंचायत मरवाही के पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सद्भावना भवन मरवाही में आयोजित किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत पेण्ड्रा के पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 17 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष पेण्ड्रा मंे एवं जनपद पंचायत गौरेला के पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 17 फरवरी को दोपहर 2 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष गौरेला में होगा। जनपद पंचायत तखतपुर के पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष तखतपुर एवं कोटा के पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष कोटा में होगा। जनपद पंचायत मस्तूरी के पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 20 फरवरी 2020 को दोपहर 12 बजे से सत्कार भवन मस्तूरी में और बिल्हा के पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 20 फरवरी 2020 को दोपहर 3 बजे से जनपद पंचायत सभाकक्ष बिल्हा में आयोजित किया गया है।
रतनपुर माघी पूर्णिमा मेला आयोजन हेतु बैठक आज : रतनपुर माघी पूर्णिमा एवं आदिवासी विकास मेला का आयोजन 9 फरवरी से 15 फरवरी 2020 तक होगा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी इस मेले में शासकीय विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं की प्रदर्शनी स्टाल लगाये जायेंगे। मेले की तैयारी के लिये आज 7 फरवरी को प्रातः 10 बजे से नगर पालिका वाचनालय भवन रतनपुर में अतिरिक्त कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आवश्यक चर्चा एवं निर्णय हेतु बैठक आयोजित की गई है। क्रमांक 1465/
विद्यार्थी चयन के लिये आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति उत्कर्ष विद्यार्थी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के ग्रामीण प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को वर्ष 2020-21 मंे राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 7 मार्च 2020 को समय दोपहर 12 से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्थाई जाति प्रमाण-पत्र धारक ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो छत्तीसगढ़ में संचालित किसी मान्यता प्राप्त शाला में कक्षा 5वीं मंे अध्ययनरत हो तथा जिन्होंने कक्षा 4थी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो एवं जिनके पालक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये (दो लाख पचास हजार) से अधिक न हो तथा जो ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत के क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत हो, ऐसे विद्यार्थी ही इस योजनांतर्गत आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश हेतु जिला स्तर, विकासखंड स्तर पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में लिखित परीक्षा 7 मार्च 2020 को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आवेदन पत्र का प्रारूप एवं नियमावली की जानकारी संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। विद्यार्थी द्वारा अध्ययनरत शाला में आवेदन पत्र जमा किया जायेगा। जिसकी अंतिम तिथि 20 फरवरी 2020 निर्धारित है। योजना के संबंध में विस्तृत विवरण के लिये वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग निषिद्ध : माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं सीबीएससी की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं तथा विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। डाॅ.संजय अलंग जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा-04 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर निगम एवं नगर पालिका की सीमा से बाहर के क्षेत्रों में एवं अन्य क्षेत्रों, जो नगर निगम अथवा नगर पालिका की सीमा के अंतर्गत आते हैं, में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाना अथवा करवाया जाना पूर्ण रूप से निषिद्ध किया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग विशेष परिस्थितियों मंे अनुमति लेकर किया जा सकेगा, किंतु ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्र साधारण किस्म के हांेगे तथा कोलाहर नियंत्रण अधिनियम 1985 एवं उच्चतम न्यायालय के आदेश में उल्लिखित ध्वनि की तीव्रता के मापदण्डों के अधीन ही प्रयोग किए जा सकेंगे। लोक शांति को देखते हुए लम्बे चोंगे वाले लाउडस्पीकरों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। एक से अधिक लाउडस्पीकर समूहों मंे लगाया जाना भी प्रतिबंधित किया गया है। आवश्यक परिस्थितियों मंे ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के लिये अनुमति जिला मुख्यालय पर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर एवं अनुविभाग मुख्यालयों पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील मुख्यालयों में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, उप-तहसील मुख्यालयों मंे अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा जहां उपरोक्त मुख्यालय न हो वहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिये संबंधित थाना प्रभारी की लिखित पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त कर सामान्यतः किया जा सकता है, परंतु शैक्षणिक संस्थाओं , रिहायशी क्षेत्रों, चिकित्सालय, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगर पालिका परिसर, जनपद पंचायत एवं अन्य किसी स्थानीय निकाय के कार्यालयों, बैंक, पोस्ट आॅफिस, दूरभाष केन्द्र आदि से 200 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सामान्य स्थिति में भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति प्राप्त कर धीमी गति में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा सकता है, किंतु सक्षम अधिकारी इस प्रकार की अनुमति देने के पूर्व क्षेत्र के विशेष परिस्थितियों, जन सुविधाओं एवं लोक शांति आदि का पूर्ण परीक्षण करके तथा अपने विवेक का समुचित प्रयोग करके ही लिखित अनुमति देंगे। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा एवं 31 मई 2020 तक सम्पूर्ण बिलासपुर जिले में प्रभावशील होगा।
कोनी में प्लेसमेंट कैम्प 10 फरवरी को : माॅडल करियर सेंटर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बिलासपुर द्वारा 10 फरवरी 2020 को प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें ओमड्राई मर्चेंडिस्क एंड कंसलटेंट रायपुर कंपनी द्वारा सेक्युरिटी गार्ड एवं फिल्ड एक्जीक्यूटिव के कुल 92 पदों के लिये भर्ती संबंधी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण हैं, इस कैंप में भाग ले सकते हैं। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची, प्रमाण-पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
बिलासपुर जिले में अब तक 1216.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1216.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1103.0 मि.मी., बिल्हा में 998.6 मि.मी. मस्तूरी में 1141.4 मि.मी. तखतपुर में 1154.3 मि.मी., कोटा तहसील में 1200.0 मि.मी., पेण्ड्रारोड में 1479.4 मि.मी., पेण्ड्रा में 1474.9 मि.मी., मरवाही में 1180.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
आत्मा अंतर्गत रिक्त पदों की भर्ती निरस्त : एक्सटेंशन रिफाम्र्स आत्मा योजनांतर्गत रिक्त संविदा पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। जारी विज्ञापन जो कि एनआईसी बिलासपुर के वेबसाईट पर 08.08.2017 को प्रकाशित किया गया था एवं जिसके तहत प्राप्त आवेदन अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है।
कृषि मास मीडिया की बैठक सम्पन्न : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 जनवरी 2020 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर कार्यालय में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में माह फरवरी 2020 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किया गया है।