एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…


आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बना शिवतराई गौठान :  जिले के कोटा विकासखंड स्थित शिवतराई गांव में अब विकास की बयार बहने लगी है। यहां बनाया गया गौठान आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र बन गया है। ग्रामीणों में आत्म्निर्भरता की ऐसी अलख जगी है कि अब तो महिलाएं भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। आत्मनिर्भरता की ऐसी ही मिसाल पेश की है महामाया स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने। यह सब संभव हो पाया है छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना से । इन योजनाओं से यहां की महिलाओं को प्रेरणा मिली और अब वे आर्थिक रूप से भी सक्षम हो रही हैं।  कृषि विभाग की मदद से महामाया स्व-सहायता समूह की महिलाएं नाडेप और वर्मी कम्पोस्ट खाद बना रही है। कृषि विभाग द्वारा कम लागत तकनीक को अपनाते हुए प्राकृतिक स्त्रोतों का उपयोग कर नाडेप खाद एवं वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा है। स्व-सहायता समूह की आय बढ़ाने के लिए इसे ग्रामीण औद्योगिक केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी प्रकार बाड़ी विकास को बढ़ावा देने के लिये इन केन्द्रों को व्यावसायिक रूप देते  हुए शहरी क्षेत्रों के लोगों को भी खाद की यहां से आपूर्ति की जाएगी । विभाग द्वारा बेहतर मार्केटिंग के लिए खाद की आकर्षक पैकेजिंग भी सिखायी गयी है। समूह की महिलाएं 60 क्विंटल खाद बेचकर 48 हजार रूपए कमाई की है। गौठान के निर्माण से न केवल गांव  के मवेशियों को फायदा हो रहा है अपितु महिलाएं र्भी आिर्थक रूप से सशक्त होकर बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं।

कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 24 जुलाई तक आमंत्रित : कोटा विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूहों, अन्य सहकारी समितियों, वन सुरक्षा समितियों से आवेदन 24 जुलाई 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा में आमंत्रित किये गये हैं। विकासखंड कोटा के ग्राम मझगवां, सिलपहरी, आमामुड़ा, तेन्दुभाठा, सोनपुरी, जोगीपुर, परसदा, गोबरीपाठ, करगीखुर्द, चंगोरी, अमाली, सिलदहा, छेरकाबांधा, खैरा, शीश, बरद्वार, उमरिया (कुरदर), पीपरतराई, रानीबछाली, झिंगटपुर, बारीडीह रतखंडी, कुंआरीमुड़ा, नवागांव सल्का (अतिरिक्त दुकान), नेवसा और ग्राम रमदेई में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोले जायेंगे।
इच्छुक आवेदकों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना अनिवार्य है। प्रारूप एवं आबंटन की शर्तें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर प्रदर्शित है। आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत से प्राप्त किया जा सकता है।

आईटीआई खम्हरिया में अनुपयोगी सामग्रियों हेतु निविदा 31 जुलाई तक :  शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खम्हरिया में अनुपयोगी सामग्रियों के विक्रय हेतु सीलबन्द निविदा आमंत्रित की गयी है। निविदा प्रपत्र कार्यालयीन दिवस में 30 जुलाई 2020 शाम 5 बजे के पूर्व प्राप्त किये जा सकते हैं। अनुपयोगी सामग्री का विवरण- लकड़ी, अनुमानित (न्यूनतम्) कुल विक्रय मूल्य 250 रूपए, लोहा की अनुमानित कुल विक्रय मूल्य 32 हजार 923 रूपए निर्धारित की गयी है। निविदा बिक्री की अंतिम तिथि 30 जुलाई शाम 5 बजे तक, जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई दोपहर 3 बजे तक एवं निविदा खोलने की तिथि 31 जुलाई 2020 अपरान्ह 4 बजे तक निर्धारित की गयी है।

जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 23 जुलाई को :  जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 23 जुलाई 2020 को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में जिले से बाहर संलग्न कर्मचारियों की जानकारी, विभाग से अन्य विभाग में संलग्न कर्मचारियों की जानकारी, नियमितीकरण की जानकारी, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में संचालित मध्यान्ह भोजन के समूहों की जानकारी , हाईस्कूलों में वितरण किये जा रहे बच्चियों को सायकल वितरण की जानकारी, अभी तक दोनों जिलों में किन-किन स्कूलों में कितना सायकल वितरण किया जा चुका है, विभाग से आदिमजाति कल्याण विभाग में पदस्थ किये गये आश्रम एवं छात्रावास में कर्मचारियों की जानकारी, एक शिक्षकीय शालाओं की जानकारी एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

कोरोना अस्पताल बिलासपुर में 11 नये मरीज भर्ती और 11 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज : कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर में आज 11 नये मरीज भर्ती किए और 11 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। वर्तमान में 53 भर्ती मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिनमें बिलासपुर के 48 और मरवाही के 5 मरीज शामिल है। कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर में अभी तक 298 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। जिसमें से 226 मरीज डिस्चार्ज एवं 19 मरीज रिफर हुए हैं।

बिलासपुर जिले में अब तक 426.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 426.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 389.2 मि.मी., बिल्हा में 435.3 मि.मी., मस्तूरी में 380.4 मि.मी., तखतपुर में 430.1 मि.मी., कोटा तहसील में 497.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!