May 26, 2024

जल्द दो मुक्तिधाम में शुरू हो जाएगा विद्युत शवदाह गृह

बिलासपुर.शहर के सरकंडा और दयालबंद मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। निगम के मुताबिक आने वाले सप्ताह में लुधियाना से इंजीनियर आकर इसे टेस्ट करेंगे और इसे शुरू कर दिया जाएगा। मंगलवार को मेयर यादव ने मुक्तिधाम में लगने वाले विद्युत शवदाह गृह का निरीक्षण किया जहां महापौर रामशरण यादव ने बताया कि दोनों मुक्तिधाम के लिए   49-49 लाख रुपये से विद्युत शवदाह गृह के लिए जरूरी उपकरण खरीदे गए हैं। एसईसीएल ने अपने सीएसआर मद से यह राशि उपलब्ध कराई है। लगभग एक महीने पहले लुधियाना से इन उपकरणों को लाकर दोनों मुक्तिधाम में रखा गया था। इसके बाद लुधियाना से ही पहुंचे इंजीनियर के साथ नगर निगम के इंजीनियर इसे इंस्टाल करने के काम में जुट गए। वहीं अब दोनों जगहों पर विद्युत शवदाह गृह का निर्माण 100 प्रतिशत  हो चुका है। महापौर ने बताया कि शहर में विद्युत शवदाह गृह की लगातार मांग की जा रही थी। मालूम हो कि हालिया समय में पर्यावरण हितैषी तकनीक के रूप में विद्युत शवदाह गृह का चलन बढ़ा है और कोविड संक्रमग काल में बड़ी संख्या में मौत होने पर इसकी जरूरत महसूस हो रही थी। वहीं अब इस शवदाह गृह के शुरू होने के बाद लावारिश शव के साथ ऐसे लोग जो आर्थिक अभाव में अंतिम संस्कार नहीं कर सकते हैं, उनके शव को अंतिम संस्कार शहदाह गृह में किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का दौरा कार्यक्रम
Next post कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों को मनोवैज्ञानिक सहयोग की जरूरत, आईसीएमआर ने जारी की गाइडलाइन
error: Content is protected !!