एक क्लिक में पढ़े ख़ास ख़बरें…
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री में विभिन्न पदों के लिये साक्षात्कार 29 फरवरी को : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री में असिस्टेंट रजिस्ट्रार आईटी, कम्प्यूटर आपरेटर , साफ्टवेयर इंजीनियर, हाईवेयर इंजीनियर, असिस्टेंट लाइबे्ररियन एवं लाइब्रेरी असिस्टेंट एजी-3 के पदों हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा के अंकों के आधार पर आरक्षण तालिका अनुसार साक्षात्कार हेतु पात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है। इन पदों हेतु पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार 29 फरवरी 2020 को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी उच्च न्यायालय परिसर बोदरी छतौना रोड बिलासपुर मंे आयोजित किया जायेगा। पात्र अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र साक्षात्कार की तिथि के एक सप्ताह पूर्व उच्च न्यायालय की वेबसाईट में अपलोड कर दिया जायेगा। आवेदक अपना प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी के साक्षात्कार के लिये अधिकृत प्रवेश पत्र होगा। आवेदक को अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिये उच्च न्यायालय की वेबसाईट www.cghighcourt.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है।
फरवरी में राशनकार्डधारी को 2 माह का मिलेगा चावल : राज्य शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत प्रचलित अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को फरवरी एवं मार्च 2020 का चावल पात्रता अनुसार माह फरवरी में ही वितरण किये जाने के निर्देश दिया गया है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेण्ड्रारोड जिला पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही द्वारा क्षेत्र के सभी राशनकार्डधारियों को सूचित किया गया है कि वे फरवरी मंे चावल उत्सव की तिथि को पात्रता अनुसार दो माह का चावल उठाव कर सकते हैं। सभी राशनकार्डधारियों को चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री जैसे सामान्य एपीएल चावल, नमक, शक्कर, केरोसीन एवं चना का वितरण 1 माह का ही किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि राशनकार्डधारी अपनी सुविधा अनुसार 1 या 2 माह का चावल प्राप्त कर सकते हैं, उसे 2 माह का चावल एकमुश्त उठाव करने की बाध्यता नहीं है।
जनगणना कार्य हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति के लिये प्लेसमेंट एजेंसियों से निविदा 10 मार्च तक आमंत्रित : भारत की जनगणना-2021 एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतन कार्य फरवरी 2020 से मार्च 2021 तक संपादित कराया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार जिले के कुल 5 तहसील एवं 6 नगरपालिका/नगर पंचायत में जनगणना 2021 कार्य प्रस्तावित है। जिला स्तरएवं चार्ज स्तर पर प्रगणकों द्वारा एकत्रित डाटा को सीएमएमएस पोर्टल में संधारण कराया जाएगा। जिसके लिये शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मंे कुल 26 तकनीकी सहायक एवं 2 एमटीएस, चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की नियुक्ति जुलाई 2021 तक के लिये एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा। उक्त कार्य के इच्छुक फर्म, प्लेसमेंट एजेंसी से 10 मार्च 2020 दोपहर 2 बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र 18 फरवरी 2020 तक जिला कार्यालय के जनगणना शाखा में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से शाम 5 तक 2000 रूपये नगद भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। निविदा 11 मार्च 2020 को दोपहर 2 बजे कलेक्टर द्वारा गठित समिति के सदस्यों एवं उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। निर्धारित तिथि को नियत समयावधि के पश्चात किसी भी निविदा पर विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला कार्यालय के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
एनटीपीसी सीपत में लोक सुनवाई स्थगित : मेसर्स एनटीपीसी लिमिटेड ग्राम सीपत तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर मंे प्रस्तावित सीपत एडवांस अल्ट्रा सुपर क्रिटीकल टेक्नोलाॅजी डिमांस्ट्रेशन प्रोजेक्ट (स्टेज-3) 1×800 MW के पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 25 फरवरी 2020 को दोपहर 12 बजे सीपत में आयोजित की गई थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।