March 30, 2020
कांग्रेसियों ने की लोगों से कोरोना वायरस आपदा फण्ड में सहयोग राशि जमा करने की अपील
बिलासपुर.प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव,प्रदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र शुक्ला ने अपील की है कि सभी कांग्रेसजन ,जो कोरोना वायरस आपदा फण्ड में अपना सहयोग राशि देना चाहते है ,वे
1 मुख्यमंत्री राहत कोष
2 रेड क्रॉस राहत कोष
3 नगर निगम राहत कोष
में से किसी भी एक कोष में अपनी व्यक्तिगत सहायता राशि जमा कर सकते है ।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की किसान नीति ने आज छत्तीसगढ़ को मजबूत आर्थिक मजबूती प्रदान की है ,आज शासन और प्रशासन इस बात से पूर्णतया आश्वस्त और सन्तुष्ट है कि उनके पास खाद्यान्न ,राशन,तेल सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडारण है ,यहां तक साग-सब्जी की भी कमी नही होगी,जो लोग इस बात के लिए अनावश्यक चिंतित हो रहे है ,उन्हें चिंतित होने की जररूत नही है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने पहले ही राशन कार्डधारीयो को दो माह अप्रैल और मई माह का राशन देने की घोषणा कर चुके है, जो लोग रैनबसेरा सहित अन्य संस्थाओं में रह रहे है,वृद्ध,असहाय,महिला ,बीमार लोगो को प्रशासन पूरी जिम्मेदारी के साथ व्यवस्था कर रहा है। कांग्रेस कमेटी ज़िला प्रशासन के सहयोग के लिये तत्पर है ,कांग्रेस कमेटी प्रशासन के सहयोग से जररूत मन्दो को राशन,भोजन,और बीमार व्यक्ति को दवाई उपलब्ध कराएगी,जनता भी कांग्रेस कमेटी के सम्पर्क नम्बर पर सूचित कर सकते है ,ताकि कोई भी जरूरत मन्द किसी भी प्रकार के अभाव में न रहे । प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि प्रशासन के पास पर्याप्त खाद्यान्न का भंडारण है ,कोई भी भूखा नही सोएगा ,और नही ही कमी होगी ,आवश्यकता है जागरूकता की कोई भी असहाय व्यक्ति मिलता है तो उसकी सूचना तत्काल ज़िला प्रशासन को दे।
कोरोना वायरस से जहां पूरा विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है वही छत्तीसगढ़ में उसका प्रभाव लगभग कम ही है ,इसे और कारगर बनाने के लिए हम सब सजग रहे ,शासन,प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के एडवाइजरी का पालन करे तो निश्चित ही निर्धारित समय मे इस आपदा से निपट सकते है।
सम्पर्क नम्बर 9926620000 प्रमोद नायक
9893611111 विजय केशरवानी
9300644410 अभय नारायण राय