कुर्मी समाज के वरिष्ठ नेता कालिका प्रसाद कश्यप का दुःखद निधन
बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गढ़वट के प्रतिष्ठित नागरिक कालिका प्रसाद पिता स्व. भागीरथी कश्यप का 66 वर्ष की आयु में दिनांक 25 अक्टूबर को दुखद निधन हो गया है। स्व. कश्यप ने अपने जीवन काल में कुर्मी समाज व कट्टर कांग्रेसी नेता थे। सामाजिक कार्यों के साथ-साथ वे तीन पंचवर्षीय पंचायत चुनाव में सरपंच भी रहे। पारिवारिक रूप से भी उनका कांग्रेस पार्टी से गहरा नाता रहा है। उनके दुखद निधन में कांग्रेसी नेताओं ने संवेदना प्रकट की है।
बेलतरा और सीपत क्षेत्र में कुर्मी समाज की अलग से पहचान है। समाज के नेता शुरू से सक्रिय रहे हैं। स्व. कालिका प्रसाद कश्यप तत्कालीन सीपत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रमेश कौशिक जीजा थे वे तत्कालीन पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बंैक बिलासपुर के उपाध्यक्ष व भू अभिलेख के अध्यक्ष स्व. बीआर कौशिक के दामाद थे। बचपन से ही सामाजिक कार्यों में स्व. कालिका प्रसाद कश्यप ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
भाजपा के कद्दावार नेताओं से भी नजदीकी संबंध रहे। छ.ग. विधानसभा क्षेत्र के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के स्कूली मित्र रहे व तत्कालीन रायपुर के सांसद रमेश बैस से भी उनका गहरा नाता रहा है। सामाजिक कार्यों के अलावा स्व. कश्यप तीन बार सरपंच चुनाव में लगातार विजयी हुए इसी तरह जनपद सदस्य का भी चुनाव उन्होंने जीता था। सीपत व बेलतरा क्षेत्र में स्व. कालिका प्रसाद कश्यप की गहरी पैठ थी। वे अपने पीछे पांच बेटिया व एक बेटा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
एक्सिस बैंक में मैनेजर के पद कार्यरत उत्तम कश्यप के वे पिता व पोषण कश्यप संभागीय इंजीनियर विद्युत मंडल बिलासपुर, गोकूल कश्यप, बसंत कश्यप, अरुण कश्यप, आलोक कश्यप व अधिवक्ता राजेश कश्यप के सुसर थे। परिजनों सहित समस्त ग्रामवासियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। ग्राम गढ़वट में 05 अक्टूबर को दशगात्र में भारी संख्या में सामाजिक व ग्रामवासियों के अलावा कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे। स्व. कालिका प्रसाद कश्यप के दुखद निधन में कांग्रेसी नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अटल श्रीवास्तव, अभयनारायण राय, महापौर रामशरण यादव, चंद्रप्रकाश बाजपेयी, चंदन केसरी समाचार पत्र के प्रधान संपादक प्रशांत सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।