December 9, 2020
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा पुलिस मित्र बने तब होते हैं ऐसे काम
बलरामपुर (धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी).गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के उत्कृष्ट थाना सम्मान में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सूरजपुर जिले के झिलमिली थाने को देश में चौथा स्थान मिलने पर सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार रेणुका सिंह ने थाना प्रभारी चित्रलेखा साहू से फोन से बात कर, बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही कार्य करते रहें जिससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति डर की भावना ना होकर मित्रता की भावना जागृत हो। मंत्री रेणुका ने यह भी कहा कि अन्य थाना प्रभारियों को इसी तरह के कार्य करने चाहिए जिससे थाने के साथ-साथ जिले और प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित हो गौरतलब है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट थाना को लेकर पूरे देश में सर्वे कराने के बाद उनमें से 10 थानों की रैंकिंग की गई थानों के डेटा विश्लेषण, फीडबैक के आधार पर रैंकिंग प्रक्रिया के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले थानों की सूची तैयार की गई है। साफ-सफाई, रंग रोगन, पब्लिक बिहेवियर, क्विक रिस्पांस, रिकॉर्ड संधारण जैसे कई पॉइंट के आधार पर सर्वे किया गया जिसके आधार पर सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सूरजपुर जिले में स्थित थाना झिलमिली को देश के सर्वश्रेष्ठ थाना केटेगरी में चौथा स्थान दिया गया।