चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बिलासपुर. निजामुद्दीन से दुर्ग आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच में महिला ने बच्चे को जन्म दिया,जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है।निजामुद्दीन से दुर्ग आने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच S7 के बर्थ no. 23,24 में सफर कर रही महिला लक्ष्मी को रविवार की रात अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी, महिला अपने पति के साथ हरियाणा से अपने रिश्तेदार के घर दुर्ग जा रही थी, ट्रेन झांसी के करीब पहुंची थी, तभी अचानक प्रसव पीड़ा होने से पति संतोष कुमार ने इसकी सूचना T.T.E को दी, T.T.E शंकर कुमार ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को दी, और पूरी स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद रेलवे हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर व कोच में सफर कर रही अन्य महिलाओं की मदद से महिला का कोच में ही प्रसव कराया।महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे की किलकारी से पूरे ट्रेन में खुशी की लहर दौड़ गई और ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्रियों ने T.T.E शंकर कुमार की प्रशंसा की।