चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को आरपीएफ ने पकड़ा

बिलासपुर. मंडल सुरक्षा नियंत्रण से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 18574 (भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस) में उसलापुर एवं बिलासपुर के मध्य एक यात्री का मोबाइल किसी अज्ञात ने धीमी चलती हुई ट्रेन में से छीन कर भाग गया जिसके सूचना मिलने उपरांत टा्क टीम के सदस्यों को उस क्षेत्र में तत्काल अपराधी की पता चाहिए एवं चोरीत संपत्ति के बरामदगी के लिए रवाना किया गया मंडल सुरक्षा एवं बिलासपुर के निर्देशन में बिलासपुर जीआरपी के साथ मिलकर  टास्क टीम द्वारा आज दिनांक को एक संदेही को पकड़ा गया जिसके पास से विवो कंपनी का Y2 मॉडल कीमत-12339 रू बरामद किया गया इसके अलावा दो अन्य मोबाइल ओप्पो एवं मोटोरोला कंपनी  (कीमत 21200 रू) भी बरामद किए गए आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम व पता परदेसी घृतलहरे उर्फ गब्बर पिता   धरमू धृतलहरे उम्र 22 वर्ष निवासी इंद्रपुरी बस्ती थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ बताया  पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा ही दिनांक 06.10. 2019 को गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस में उसलापुर एवं बिलासपुर के मध्य एक यात्री का मोबाइल छीन कर भाग गया था अपराध की पुष्टि होने पर जीआरपी बिलासपुर में पूर्व में इस संबंध में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 166 बटा 19 दिनांक 09.10. 2019 धारा 379 भारतीय दंड संहिता के मामले में गिरफ्तार किया गया तथा दो अन्य मोबाइल के संबंध में अन्य अपराध क्रमांक 5 /19 धारा 41/ (1-4)दंड प्रक्रिया संहिता /379 भारतीय दंड संहिता, दिनांक 10.10 .2019 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!