May 10, 2024

VIDEO : मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, SSP ने किया खुलासा

बिलासपुर. ईटवापाली से चोरी हुई भांवर गणेश की मूर्ति तीन महीने बाद खंडित अवस्था में बरामद की गई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक की तलाश की जा रही है। आरोपी मूर्ति को बेचने के लिए ग्राहक की तलास कर रहे थे। तभी पुलिस की एंट्री हो गई।

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम ईटवापाली थाना क्षेत्र से 25-26 अगस्त 22 की दरम्यानी रात अज्ञात लोगो ने प्राचीन भांवर गणेश की मूर्ति मंदिर से चोरी करके ले गए थे। आरोपियों ने पुजारी महेश राम केंवट के साथ मारपीट की और पिस्टल अड़ाकर उसे बंधक बना लिया। फिर मंदिर की चाबी छीनकर प्राचीन ऐतिहासिक मूर्ति को सब्बल से अंटास पहले उखड़ा और मूर्ति लेकर चले गये। चुंकि यह धार्मिक आस्था एवं प्राचीन ऐतिहासिक बेशकीमती मूर्ति का मामला था इस लिए एस.एस.पी. पारूल माथूर ने तत्काल घटना स्थल पहुॅचकर तीन टीम बनाकर घटना घटित करने वालो की पता तलाश प्रारम्भ करवा दी थी। लगभग साढ़े तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नही मिल रहा था लगभग चार दिन क्राईम बांच को उसके मुखबीरों के माध्यम से यह सूचना मिली कि ग्राम चौहा के दो लडके काले पत्थर के एक टुकडे का सैम्पल लेकर उसे मुर्ति का बताकर चार करोड में मूर्ति बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है इस सूचना को एस.एस.पी पारूल माथूर ने गंभीरता से लेते हुए क्राईम बांच प्रभारी हरविन्दर सिंह को स्वयं ग्राहक बनकर सौदा करने भेजा। क्राईम ब्रांच प्रभारी हरविन्दर सिंह एवं आर० गोविन्द शर्मा ने खूद को कन्नौज (यु. पी. ) का व्यापारी बताकर तीन दिन पहले युवराज टण्डन से मुलाकात कर सौदे बाजी की चर्चा करते हुए पहले मूर्ति दिखाने की मांग की।


03.12.22 की रात्रि में ग्राम चौहा में पांच लाख के नकली नोट एण्डवांस मनी के रूप में दिखाते हुए क्राईम ब्रांच प्रभारी ने पुनः युवराज टण्डन से पहले मूर्ति दिखाने की बात दोहराई तब युवराज ने अपने दोस्त मोहताब सुमन को फोन कर मोटर सायकिल में मूर्ति मंगवाई जैसे ही मोहताब सफेद रंग के झोले में मोटर सायकिल में बैठकर मूर्ति लेकर आया और झोला खोलकर मुर्ति दिखाई तब क्राईम ब्रांच की आस पास छुपी हुई टीम एवं थाना मस्तुरी के सउनि हेमन्त पाटले के टीम ने घेराबंदी कर युवराज और मोहताब को अपने कब्बे मे लिया। इसके बाद कडाई से पुछताछ करना प्रारम्भ किया तो दोनों ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ पैसे के लालच में उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। चार आरोपियो को मूर्ति लूट के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। अतूल भार्गव गांव एवं घर से फरार मिला जिसकी तलाश जारी है। आरोपी युवराज एवं अतुल भार्गव थाना मस्तुरी में पहले भी अन्य मामलो में चालान हो चुके है। इस मामले में आरोपियों का पता देने वालों के लिए ईनाम की घोषणा भी पूर्व में की जा चुकी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1 युवराज टण्डन पिता लक्ष्मी टण्डन उम्र 20 वर्ष निवासी चौहा थाना मस्तुरी2 मोहताब सुमन उर्फ राजा पिता नरेश सुमन उम्र 25 वर्ष निवासी चौहा थाना मस्तुरी3सुमीर राय पिता सौंपत राय उम्र 20 निवासी चौहा थाना मस्तुरी4निशांत उर्फ सचिन धृत्तलहरे पिता दिलीप कुमार धृत्तलहरे उम्र 20 वर्ष निवासी चकरबेढा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

फरार आरोपी 
अतुल भार्गव पिता संजय भार्गव उम्र 25 वर्ष निवासी टिकारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
जप्ती सामान 
1 भगवान गणेश भांवर की खण्डित मुर्ति चार टुकडी में
2 चांदी का मुकुट 31 टुकडो में 03 एक चिडयामार पिस्टल, एक सब्बल एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ब्रह्माकुमारी संस्था का मूल भाव मानव सेवा है : रामशरण
Next post ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने वाला युवक पकड़ाया
error: Content is protected !!