October 26, 2019
छठ पूजा के दौरान पटना के तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे द्वारा छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक छठ पूजा स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक अतिरिक्त फेरे के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08295 नंम्बर के साथ दिनांक 30 अक्टूबर, 2019 (बुधवार) को तथा पटना से 08296 नम्बर के साथ दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 (गुरुवार) को चलेगी । इसके अतिरिक्त एक फेरे के लिए 08793 नंबर के साथ दुर्ग-पटना छठ पूजा स्पेशल दुर्ग से दिनांक 31 अक्टूबर, (गुरूवार) तथा 08794 नंबर के साथ पटना-दुर्ग छठ पूजा स्पेशल पटना से 03 नवम्बर (रविवार) को चलाई जा रही है । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 08 सामान्य, 05 स्लीपर, 01 एसी-III 02 एसी-II कम एसी-I श्रेणी सहित कुल 18 कोच रहेगी