छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में विभिन्न पदों के लिये कौशल परीक्षा 16 एवं 17 दिसंबर को

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री में असिस्टेंट रजिस्ट्रार आईटी, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, साॅफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एवं असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों हेतु व्यापम रायपुर के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किये गये थे। विज्ञापन की शर्तों के अनुसार व्यापम द्वारा उक्त पदो ंके लिखित परीक्षा परिणाम पश्चात वर्गवार 1ः10 के अनुपात में कौशल परीक्षा हेतु पात्र उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित किया गया है। तद्नुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में असिस्टेंट रजिस्ट्रार आईटी, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, साॅफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एवं असिटेंट प्रोग्रामर के पदों हेतु पात्र उम्मीदवारों का कौशल परीक्षा 16 एवं 17 दिसंबर 2019 को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी उच्च न्यायालय परिसर बोदरी छतौना रोड बिलासपुर में आयोजित किया जाना निर्धारित है। उक्त पदों के कौशल परीक्षा की परीक्षा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की सूचना को उच्च न्यायालय की वेबसाईट में अपलोड कर दिया गया है।
पात्र अभ्यर्थियों काप्रवेश पत्र कौशल परीक्षा की तिथि के एक सप्ताह पूर्व उच्च न्यायालय की वेबसाईट में अपलोड कर दिया जायेगा। आवेदक अपना प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी के कौशल परीक्षा के लिये अधिकृत प्रवेश पत्र होगा। किसी भी आवेदक को अन्य किसी भी माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिये उच्च न्यायालय की वेबसाईट www.cghighcourt.nic.in पर देखा जा सकता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!