जफरुल इस्लाम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज, भारत के खिलाफ दिया था विवादित बयान


नई दिल्ली. कुवैत वाले विवादित पोस्ट के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने धारा 124A और 153Aके तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल जफरुल इस्लाम ने बीते 28 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर कुवैत को धन्यवाद देते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था.

जफरुल इस्लाम खान ने पोस्ट में लिखा था कि मुसलमानों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, अगर हिंदुस्तान के मुसलमान ने इसकी शिकायत अरब देशों से कर दी तो हिंदुस्तान में जलजला आ जाएगा.

जफरुल इस्लाम ने उत्तर-पूर्व की दिल्ली हिंसा के संदर्भ में भारतीय मुसलमानों के ‘उत्पीड़न’ पर ध्यान देने के लिए कुवैत को धन्यवाद दिया था. इसके अलावा जफरुल इस्लाम ने मीडिया के एक वर्ग पर उनके ट्वीट के मतलब को तोड़-मरोड़कर दिखाने का आरोप लगाया था.

हालांकि इसके बाद 1 मई को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान ने अपने इस फेसबुक पोस्ट के लिए माफी भी मांगी थी. लेकिन अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शिकायत के आधार पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दिल्ली के बीजेपी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग की थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!