जिले के दूरस्थ ग्रामों के हाट बाजारों में हो रहा है स्वास्थ्य शिविर

बिलासपुर. जिले के दूरस्थ अंचल में प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने के लिये हाट बाजार में चिकित्सकीय दल के माध्यम से चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। विकासखंडों के दूरस्थ ग्रामों में लगने वाले हाट बाजार में चिकित्सा दल के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों में 43 हाट बाजार का चयन किया गया है। जहां साप्ताहिक हाट बाजारों में चिकित्सा दल के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का परीक्षण एवं आवश्यक उपचार किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक हाट बाजार में औसतन 50 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है एवं संदेहास्पद रोगियों को निकटतम प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्च स्तरीय उपचार हेतु रिफर भी किया जा रहा है।